RAJASTHAN

भादवा तेरस पर धूमधाम से निकली भरत मिलाप परिक्रमा

भादवा तेरस पर धूमधाम से निकली भरत मिलाप परिक्रमा

जयपुर, 5 सितंबर (Udaipur Kiran) । ठिकाना मंदिर श्री रामचंद्र जी चांदपोल बाजार जयपुर में भादवा तेरस शुक्रवार को श्री सियाराम जी की वार्षिक नगर परिक्रमा धूमधाम से निकाली गई। वार्षिक नगर परिक्रमा में सांगानेरी गेट हनुमान जी मंदिर में भरत मिलाप हुआ। अलौकिक साज-सज्जा के बाद रथ भरत और शत्रुध्न को लेकर सांगानेरी गेट स्थित हनुमान जी मंदिर के लिए रवाना हुआ और शाम 7 बजे भगवान श्रीराम का भरत मिलाप का अद्भुत मिलाप हुआ ।

जिसके बाद भरज जी ने उनकी आरती उतारी और विनती कर उन्हे राजसी वेश धारण करवाए। भगवान श्री राम के राजशी वेश धारण करने के बाद शाही लवाजमें के साथ भक्तजन उन्हे अपने साथ मंदिर लेकर पहुंचे।शाही लवाजमें में शामिल शाही रथ में चांदी की कुर्सियां,सिंहासन,कटघरे, खंभे लगे हुए थे। रथ यात्रा सांगानेरी गेट हनुमान मंदिर से बड़ी चौपड़ ,त्रिपोलिया,छोटी चौपड़ होते हुए रात्रि 10 बजे मंदिर परिसर पहुंची।

मंदिर महंत नरेंद्र कुमार तिवारी ने बताया कि इस रथ का निर्माण जयपुर राज घराने के करीब 150 साल पहले कराया था। रथ की खास विशेषता है कि जैसे -जैसे ये पुराना होता जाएगा। वैसे-वैसे ही शीशम की लकड़ी से बना ये रथ और भी मजबूत होता जाएगा। इस रथ का पानी में भी कुछ नहीं बिगड़ता। पुरानी मान्यताओं के अनुसार इस रथ को साहू परिवार के सफेद बैल की जोड़ी ही खींचती है। यह परम्परा मंदिर स्थापना से ही चली आ रहीं है। उस रथ पर श्री राम दरबार के सजीव स्वरूप बना कर ब्राह्मण बालकों को बैठाया गया। जिस रथ में श्री राम विराजते है वो रथ शुद्ध शीशम की लकड़ी से बना हुआ है और लकड़ी का जुड़ा, लोहे की कमानिया,जालियां इत्यादि बड़ी सुंदरता से बने हुए है। इस रथ को बैलों की जोड़ी खींचते है जो वर्षों से रामावतार साहू के घर से आते है। रथ को रखने के लिए मंदिर बड़ा रथ खाना बना हुआ है ।

—————

(Udaipur Kiran)

Most Popular

To Top