HimachalPradesh

कुल्लू दौरे पर मुख्यमंत्री सुक्खू, प्रभावित परिवारों को दिलाया मदद का भरोसा

मुख्यमंत्री

कुल्लू, 5 सितंबर (Udaipur Kiran) । मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने शुक्रवार को कुल्लू जिले के आपदा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया। उन्होंने वहां हुए नुकसान का जायजा लिया और प्रभावित परिवारों से मुलाकात कर राज्य सरकार की ओर से हर संभव सहायता देने का भरोसा दिलाया। मुख्यमंत्री सुबह शिमला के जुब्बड़हट्टी से वायुसेना के हेलीकॉप्टर में राशन और अन्य आवश्यक सामग्री लेकर कुल्लू पहुंचे।

मुख्यमंत्री ने मनाली के वशिष्ठ चौक, बाहंग और ओल्ड मनाली में क्षतिग्रस्त सड़कों, पुलों और लोगों की निजी संपत्तियों को हुए नुकसान का निरीक्षण किया। उन्होंने अखाड़ा बाजार का भी दौरा किया और कहा कि यहां मलबे से चार शव बरामद हुए हैं, जबकि तीन शव अभी भी निकाले जाने बाकी हैं। उन्होंने कहा कि राहत कार्य तेज किए जाएंगे और जिन कश्मीरी नागरिकों के शव मिले हैं, उन्हें हवाई मार्ग से भेजने की व्यवस्था की जाएगी। मुख्यमंत्री ने प्रभावित परिवारों को आश्वस्त किया कि मकान बनाने के लिए मदद दी जाएगी और फिलहाल उन्हें 10 हजार रुपये किराए की सहायता दी जाएगी।

सुक्खू ने बीआरओ अधिकारियों को वशिष्ठ चौक पर क्षतिग्रस्त सड़क को जल्द बहाल करने के निर्देश दिए। उन्होंने भुंतर पुल और भूतनाथ पुल का भी निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने मृतकों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की और दिवंगत आत्माओं की शांति की प्रार्थना की।

पत्रकारों से बातचीत में मुख्यमंत्री ने कहा कि इस साल का मानसून पूरे प्रदेश के लिए भारी रहा है। पिछले चार दिनों में भी प्रदेश में भारी क्षति हुई है। उन्होंने कहा कि सरकार आपदा प्रभावितों की हर संभव मदद कर रही है और सभी जिलों को राहत व बचाव कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि प्रभावित परिवारों को 7.70 लाख रुपये की सहायता राशि दी जा रही है और पशुधन की हानि पर भी उचित मुआवजा मिलेगा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार अपने सीमित संसाधनों से राहत कार्य चला रही है और अब तक केंद्र से कोई सहायता नहीं मिली है। उन्होंने कहा कि प्रभावित परिवारों को सुरक्षित स्थान पर बसाने के लिए एक बीघा वन भूमि देने का अनुरोध केंद्र से किया गया है, क्योंकि प्रदेश की 68 प्रतिशत भूमि वन भूमि है। उन्होंने भाजपा नेताओं पर आरोप लगाया कि वे केवल सोशल मीडिया में सक्रिय हैं, जबकि कांग्रेस नेता जमीनी स्तर पर मदद कर रहे हैं।

सुक्खू ने बताया कि आपदा से निपटने के लिए प्रदेश सरकार ने विश्व बैंक से 3000 करोड़ रुपये की सहायता प्राप्त करने हेतु एक परियोजना तैयार की है। इससे पहले मुख्यमंत्री ने मंडी और कुल्लू जिलों का हवाई सर्वेक्षण भी किया।

—————

(Udaipur Kiran) / जसपाल सिंह

Most Popular

To Top