Jharkhand

शिक्षक ही विद्यार्थियों के जीवन को बनाते हैं श्रेष्‍ठ : ब्रह्माकुमारी निर्मला

ब्रह्माकुमारी निर्मला बहन की फोटो

रांची, 5 सितंबर (Udaipur Kiran) । ब्रह्माकुमारी संस्‍थान में शुक्रवार को शिक्षक दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर केन्द्र संचालिका ब्रह्माकुमारी निर्मला बहन ने कहा कि शिक्षक ही विद्यार्थियों के जीवन को श्रेष्ठ और महान बनाते हैं। वे न केवल ज्ञान देते हैं बल्कि जीवन जीने की कला भी सिखाते हैं।

उन्होंने कहा कि परमपिता परमात्मा शिव इस धरा पर अवतरित होकर मनुष्य को दानव से देवता बनाने की दिव्य भूमिका निभा रहे हैं। लेकिन जब विद्यार्थी शिक्षक के ज्ञान को धारण करता है तो शिक्षक भी आनंदपूर्वक उसे आशीर्वादस्वरूप सबकुछ देने को तत्पर हो जाते हैं।

निर्मला बहन ने कहा कि भगवान स्वयं आज पिता, शिक्षक और सतगुरु बनकर हमें अपना बना रहे हैं। जीवन एक कला है और सुख देकर जीना ही देवत्व की जीवनशैली है। ब्रह्मचर्य, शांति, संतोष और सहज राजयोग के अभ्यास से हम अपने जीवन को सुखमय और स्वर्गमय बना सकते हैं।

—————

(Udaipur Kiran) / Manoj Kumar

Most Popular

To Top