Haryana

जींद : सीवरेज समस्या से परेशान हो लोगों ने लगाया जाम

जाम लगाए कालोनीवासी।

जींद, 5 सितंबर (Udaipur Kiran) । नरवाना स्थित अग्रसेन नगर की गली नंबर 12 में सीवरेज के पानी को लेकर शुक्रवार को कॉलोनीवासियों ने जाम लगा दिया। कालोनीवासियों का कहना था कि कालोनी में पिछले काफी समय से सीवरेज की समस्या बनी हुई है। जिससे कालोनीवासियों को परेशान होना पड़ रहा है। समस्या को लेकर अधिकारियों से अवगत करवाया जा चुका है लेकिन समस्या का समाधान नही किया गया है।

नरवाना स्थित रेलवे रोड पर उस समय अफरा-तफरी मच गई जब अचानक से कॉलोनीवासियों ने रेलवे रोड पर जाम लगा दिया। कॉलोनीवासियों का कहना था कि अग्रसेन नगर की गली नंबर 12 में पिछले एक महीने से गली उखाड़ दी गई है। ठेकेदार के द्वारा जो की गली उखड़ते हुए जेसीबी द्वारा सीवरेज के मेनहोल तथा सीवरेज की लाइन तोड़ दी गई थी। जिससे लोगों को भारी परेशानी थी। लोग गंदे पानी में से निकलने को मजबूर हैं। कई बार पब्लिक हेल्थ डिपार्टमेंट, ठेकेदार, पार्षद को समस्या से अवगत करवाया लेकिन किसी ने कोई कार्रवाई नही की। जिससे मजबूरन कॉलोनीवासियों को जाम लगाने के लिए मजबूर होना पड़ा। जाम लगने की सूचना मिलने पर हुड्डा चौकी इंचार्ज मौके पर पहुंचे। लोगों ने कहा जब तक पब्लिक हेल्थ डिपार्टमेंट के एक्सईएन, एसडीओ मौके पर नहीं आएंगे तब तक रोड जाम ही रहेगा। काफी समझाने के बाद मौके पर पब्लिक हेल्थ डिपार्टमेंट के एसडीओ, जेई मौके पर पहुंचे तथा कॉलोनीवासियों को समस्या के निदान का आश्वासन देकर जाम खुलवाया।

—————

(Udaipur Kiran) / विजेंद्र मराठा

Most Popular

To Top