Uttrakhand

राष्ट्र निर्माण में शिक्षक की भूमिका अहम : विदुषी

कार्यक्रम में सांस्कृतिक प्रस्तुति देते छात्र।

देहरादून, 05 सितंबर (Udaipur Kiran) । स्पर्श हिमालय विश्वविद्यालय डोईवाला में शिक्षक दिवस के अवसर पर डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी को पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।

कार्यकम में मुख्य अतिथि संस्था की उपाध्यक्ष एडवोकेट विदुषी निशंक ने कहा कि राष्ट्र निर्माण में एक शिक्षक की अहम भूमिका होती है, वह स्वस्थ्य समाज के निर्माण का रास्ता प्रशस्त करता है, इसलिए शिक्षक का योगदान अमूल्य है, छात्र छात्राओं द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई ,इससे पूर्व छात्रों द्वारा अपने-अपने शिक्षकों के सम्मान में उन्हें उनके विभागीय कक्षों में जाकर पुष्प गुच्छ और मिष्ठान विस्तृत किया गया।

कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के प्रति कुलपति प्रोफेसर आरसी सुंदरियाल, कुलसचिव अरविंद अरोड़ा, आयुर्वेदिक विश्वविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर नीरज श्रीवास्तव, डीन एकेडमिक प्रोफेसर राजुल दत्त, संस्था के सचिव बालकृष्ण चमोली, नर्सिंग प्राचार्य डॉ अंजना विलियम्स आदि मौजूद रहे।

————

(Udaipur Kiran) / विनोद पोखरियाल

Most Popular

To Top