शिमला, 5 सितंबर (Udaipur Kiran) । जिला शिमला के चौपाल से भाजपा विधायक बलबीर वर्मा द्वारा सेब पैकेजिंग में ’’टेलिस्कोपिक कार्टन’’ को फिर से शुरू करने की पैरवी पर सियासत गर्मा गई है। इस बयान को लेकर ठियोग से कांग्रेस विधायक व एआईसीसी प्रवक्ता कुलदीप सिंह राठौर ने कड़ा ऐतराज जताया है और भाजपा पर बागवानों के हितों के साथ खिलवाड़ करने का आरोप लगाया है।
कुलदीप राठौर ने शुक्रवार को शिमला में कहा कि यूनिवर्सल कार्टन के पक्ष में जो निर्णय लिया गया है, वह पूरी तरह कानूनी, तार्किक और बागवान हितैषी है। उन्होंने भाजपा विधायक के बयान को गैर-जिम्मेदाराना और अनावश्यक बताया।
राठौर ने कहा कि भाजपा इस संवेदनशील मुद्दे पर राजनीति कर रही है और आढ़तियों के दबाव में काम कर रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा का यह कदम सीधे तौर पर बागवानों को नुकसान पहुंचाने वाला है।
राठौर ने कहा कि टेलिस्कोपिक कार्टन में एक पेटी में 30 किलो सेब भरा जाता था, जिससे बागवानों का शोषण होता रहा। व्यापारी अधिक वजन लेकर भी कम दाम देते थे। इसके उलट यूनिवर्सल कार्टन में एक समान मात्रा रहती है, जिससे पैसे का पारदर्शी और सही लेनदेन संभव होता है।
उन्होंने कहा कि बागवानों की लंबे समय से चली आ रही मांग को देखते हुए ही सरकार ने यह निर्णय लिया है। कांग्रेस सरकार ने बागवानों की सुनवाई करते हुए और उनके हितों को प्राथमिकता देते हुए यूनिवर्सल कार्टन को लागू किया है।
यूनिवर्सल कार्टन को नहीं होने देंगे बंद
कुलदीप राठौर ने साफ किया कि यूनिवर्सल कार्टन को किसी भी हालत में बंद नहीं होने दिया जाएगा। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि भविष्य में भाजपा इस निर्णय को पलटने की कोशिश करती है, तो कांग्रेस ’’हर मोर्चे पर इसका विरोध करेगी’’।
उन्होंने कहा कि हमने यह लड़ाई बागवानों के हक में लड़ी है और आगे भी लड़ते रहेंगे। भाजपा को अगर आढ़तियों की ही चिंता है तो वे खुलकर कहें, लेकिन बागवानों के नाम पर राजनीति न करें।
राठौर ने दावा किया कि बागवान यूनिवर्सल कार्टन के फैसले से बेहद खुश हैं, क्योंकि इससे उनकी मेहनत का सही मूल्य मिल रहा है और व्यापारी मनमानी नहीं कर पा रहे।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस हमेशा से बागवानों के साथ खड़ी रही है और भविष्य में भी उनकी हर समस्या को प्राथमिकता से उठाएगी।
—————
(Udaipur Kiran) / उज्जवल शर्मा
