Uttrakhand

जुलूसे मोहम्मदी में उमड़ी भीड़

समाजवादी पार्टी के प्रदेश प्रभारी हाजी अब्दुल मतीन सिद्दीक़ी ने सभी देशवासियों को जश्ने ईद मिलादुन्नबी की दी मुबारकबाद

हल्द्वानी, 5 सितंबर (Udaipur Kiran) । समाजवादी पार्टी के प्रदेश प्रभारी हाजी अब्दुल मतीन सिद्दीक़ी ने सभी देशवासियों को जश्ने ईद मिलादुन्नबी की मुबारकबाद देते हुए कहा कि आज हज़रत मुहम्मद साहब के योमे पैदाईश का दिन है । अब से 1500 साल पहले आप दुनिया में तशरीफ़ लाए थे और आपने उस वक़्त जब इंसानियत नाम की कोई चीज़ नहीं थी । तब आप ने लोगों को रब के बारे में बताया और उस वक़्त की तमाम बुरी आदतों व बातों से लोगों को रोकने के साथ-साथ उन्हें समझा कर सही रास्ते पर भी चलाया ।

हल्द्वानी में जुलूसे मोहम्मदी मुजाहिद चोक लाइन नम्बर 17 से शुरू हुआ जिसमे सपा. उत्तराखंड प्रभारी हाजी अब्दुल मतीन सिद्दीकी ने अपने तमाम साथियों के साथ जुलूस में शिरकत की जुलूस मुजाहिद चौक से नई बस्ती इंदिरानगर बड़ी रोड इन्द्रानगर छोटी रोड आस्ताना मस्जिद ताज मस्जिद लाइन नम्बर 16, 12, चोरगलिया रोड लाइन नंबर १ ईदगाह रोड मंगल पड़ाव मीरा मार्ग नया बाज़ार रेलवे बाज़ार किदवई नगर लाइन नम्बर 17 होते हुए फिर वापस मुजाहिद चोक पहुँचा वहाँ पर उलमा हज़रात ने हज़रत मुहम्मद साहब के जीवन पर प्रकाश डालते हुऐ लोगों से उनके बताये रास्ते पर चलने का आह्वान किया ।

जुलूस के अंत में उलमा हज़रात ने पूरी दुनिया के लोगों के लिए चैन सुकून व अमन की दुआ कराई ।साथ ही उलमा हज़रात व सपा उत्तराखंड प्रभारी हाजी अब्दुल मतीन सिद्दीकी ने स्थानीय प्रशासन और पुलिस प्रशासन का भी सहयोग के लिए धन्यवाद व आभार व्यक्त किया ।

जुलूस में सपा प्रभारी के साथ मुख्य रूप से जावेद सिद्दीकी,उमैर मतीन, ज़ुबैर सिद्दीक़ी, हस्सान सिद्दीक़ी, इस्लाम मिकरानी,रेहान मलिक, विक्की ख़ान, रेहान क़ुरैशी, रिज़वान अन्सारी, अथर खान, राजा ख़ान, शादाब रॉयल, अनस सिद्दीक़ी, आसिम अली,नूरी उस्ताद,नाज़िम ख़ान, फ़ैज़ ख़ान,ग़ाज़ी ख़ान सहित सैकड़ो लोग मौजूद रहे ।

—————

(Udaipur Kiran) / अनुपम गुप्ता

Most Popular

To Top