मुंबई ,5 सितंबर (Udaipur Kiran) । उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने ठाणे नगर क्षेत्र में पालतू पशु श्मशान घाट स्थापित करने के निर्देश दिए थे। तदनुसार, ठाणे नगर आयुक्त सौरभ राव ने अगले माह के भीतर कोपरी, कलवा और माझीबाडा में पालतू और छोटे पशुओं के श्मशान घाट स्थापित करने के निर्देश दिए हैं।
ठाणे नगर निगम क्षेत्र में पालतू और छोटे पशुओं के लिए एक मोबाइल क्लिनिक और एम्बुलेंस भी उपलब्ध कराई जाएगी। आयुक्त राव ने इस प्रक्रिया में तेजी लाने के भी निर्देश दिए हैं।शुक्रवार को मनपा आयुक्त सौरभ राव के कार्यालय में पालतू पशुओं के शवदाह गृह और एम्बुलेंस की उपलब्धता की समीक्षा के लिए एक बैठक आयोजित की गई। बैठक में अतिरिक्त आयुक्त संदीप मालवी और पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. क्षमा शिरोडकर उपस्थित थीं।मनपा का लोक निर्माण विभाग कोपरी, कलवा-मनीषानगर और माझीवाड़ा में मृत पालतू पशुओं के वैज्ञानिक तरीके से अंतिम संस्कार के लिए अलग-अलग शवदाह गृह स्थापित करने पर काम कर रहा है। इनमें शवदाह गृह सीएनजी पर आधारित हैं। इनका परीक्षण करने के बाद इन्हें चालू किया जाएगा। आयुक्त रा drव ने स्पष्ट किया कि इन सभी शवदाह गृहों का निर्माण, मशीनरी आदि तुरंत पूरा किया जाना चाहिए और तीनों शवदाह गृह एक महीने के भीतर चालू होने चाहिए।पालतू पशुओं के शवदाह गृहों के साथ-साथ मनपा क्षेत्र में पालतू पशुओं के लिए एक मोबाइल क्लिनिक स्थापित किया जा रहा है। टीमटी की अप्रयुक्त बस में आवश्यक बदलाव करके इस सुसज्जित मोबाइल क्लिनिक को शुरू किया जाएगा। इसमें प्राथमिक उपचार और पशु चिकित्सा सेवाओं के साथ-साथ प्रशिक्षित कर्मचारी भी होंगे। इसके साथ ही पालतू पशुओं के लिए सुसज्जित एक एम्बुलेंस भी तैयार की जा रही है। आयुक्त राव ने इसकी निविदा प्रक्रिया तुरंत करने के निर्देश दिए।ठाणे नगर निगम क्षेत्र में लगभग 15 हज़ार पालतू जानवर हैं। इनमें कुत्ते और बिल्लियाँ सबसे ज़्यादा हैं। इनमें से प्रत्येक श्मशान घाट पर लगभग डेढ़ से दो करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान है। इसके लिए धनराशि 15वें वित्त आयोग के प्रावधानों के साथ-साथ राज्य के नगरीय विकास विभाग से भी उपलब्ध कराई गई है।
—————
(Udaipur Kiran) / रवीन्द्र शर्मा
