Bihar

मुख्यमंत्री ने पटना जिला के पुनपुन में 1159 करोड़ 84 लाख रुपये लागत की 17 योजनाओं का किया शिलान्यास

मुख्यमंत्री पुनपुन में विभिन्न योजनाओं का उद्धाटन करते हुए
पुनपुन में केबल ब्रिज के उद्धाटन के बाद उस पर टहलते नीतीश कुमार

पटना 05 सितम्बर (Udaipur Kiran) । मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज पटना के पुनपुन में

आयोजित कार्यक्रम स्थल से पटना जिला अंतर्गत प्रगति यात्रा के दौरान की गई घोषणाओं से संबंधित 1,159 करोड़ 84 लाख रुपये लागत की 17 योजनाओं का शिलान्यास, कार्यारंभ एवं लोकार्पण किया।

इसी के अन्तर्गत मुख्यमंत्री ने लक्ष्मण केबल सस्पेंशन पुल का फीता काटकर उद्घाटन किया। उद्घाटन के पश्चात् मुख्यमंत्री ने पुल का निरीक्षण किया, इस दौरान वहां उपस्थित लोगों ने मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया। आज के कार्यक्रम के अन्तर्गत 130 करोड़ 10 लाख रुपये की लागत से 9 विद्युत शक्ति उपकेन्द्र, 80 करोड़ 12 लाख रुपये की लागत से 17 नये 33 केवी के लाईनों का निर्माण, 10 करोड़ 20 लाख रुपये की लागत से 8 विद्युत शक्ति उपकेन्द्रों में पावर ट्रांसफार्मर की क्षमता विस्तार का कार्य, 26 करोड 2 लाख रुपये की लागत से 20 नये 33 केवी लाईनों के रिकन्डक्टरिंग के कार्य, 70 करोड 31 लाख रुपये की लागत से 21 नये 33 केवी लाईनों का निर्माण कार्य शामिल है।

इसके अलावा मुख्यमंत्री ने 22 करोड़ 99 लाख रुपये की लागत से 18 विद्युत शक्ति उपकेन्द्रों में पावर ट्रांसफार्मर के क्षमता विस्तार, 301 करोड़ 92 लाख रुपये की लागत से 400/220/132 केवी जीआईएस ग्रिड उपकेन्द्र, बख्तियारपुर एवं संबद्ध संचरण लाईन का निर्माण, 58 करोड़ 27 लाख रुपये की लागत से 132/33 के०वी० जी०आई०एस० ग्रिड उपकेन्द्र, बोर्ड कॉलोनी, (पटना) का निर्माण, 15 करोड़ 55 लाख रुपये की लागत से 132 केवी फतुहा जक्कनपुर संचरण लाईन का एचटीएलएस द्वारा रिकन्डक्टरिंग के कार्य का शिलान्यास, कार्यारंभ एवं लोकार्पण किया। इसके अलावा 256 करोड़ 06 लाख रुपये की लागत की 400 केवी बक्सर थर्मल पावर प्लांट नौबतपुर (बीजीसीएल) डबल सर्किट संचरण लाईन का निर्माण, 14 करोड़ 63 लाख रुपये की लागत से ग्रिड उपकेन्द्र हाथीदह (न्यू) में 220 केवी के 2 जीआईएस लाईन ‘बे’ का निर्माण और 13 करोड़ 55 लाख रुपये की लागत से 220/132/33 केवी ग्रिड उपकेन्द्र खगौल का जीर्णोद्धार एवं आधुनिकीकरण कार्य शामिल है।

इसके पश्चात् मुख्यमंत्री ने पुनपुन स्थित कार्यक्रम स्थल पर बड़ी संख्या में उपस्थित पेंशनधारी लाभुकों, जीविका दीदियों एवं अन्य लाभुकों के साथ संवाद किया। जीविका दीदियों ने कहा कि मात्र 7 प्रतिशत ब्याज दर पर बैंक से लोन मिल रहा है इसके लिए हम सब मुख्यमंत्री भैया को बहुत-बहुत धन्यवाद देते है। इस दौरान ममता बहनों ने प्रोत्साहन राशि में दो गुना बढ़ोतरी किये जाने पर तथा आशा कार्यकर्ताओं ने प्रोत्साहन राशि 3 गुना वृद्धि किये जाने पर मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया।

जनवितरण प्रणाली के डीलरों ने छुट्टी एवं बचत को लेकर मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि आप सभी बुलंदी के साथ रहिए और आगे बढ़िए। सरकार आपलोगों की हरसंभव मदद करेगी।

इसके पश्चात् मुख्यमंत्री ने दुल्हिन बाजार प्रखंड के लाला भदसरा गांव में भारत रत्न जननायक कर्पूरी ठाकुर पुस्तकालय का अनावरण कर उद्घाटन किया। उद्घाटन के पश्चात् मुख्यमंत्री ने पुस्तकालय के विभिन्न भागों का निरीक्षण किया तथा वहां अध्ययन कर रहे बच्चों से मुलाकात की और उनका उत्साहवर्द्धन किया।

इसके पश्चात् मुख्यमंत्री ने पालीगंज प्रखंड के सिकरिया ग्राम में भारत रत्न सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा का अनावरण किया और पुष्प अर्पित कर अपनी श्रद्धांजलि दी। मुख्यमंत्री ने सिकरिया ग्राम में बने पुस्तकालय का भी फीता काटकर उद्घाटन किया और वहां पढ़ रहे बच्चों से बातचीत कर अध्ययन और दिनचर्या के बारे में पूछा।

—————

(Udaipur Kiran) / गोविंद चौधरी

Most Popular

To Top