RAJASTHAN

भैरव मन्दिरों में हुए तेलाभिषेक, ऋतु पुष्पों से किया शृंगार

jodhpur

जोधपुर, 05 सितम्बर (Udaipur Kiran) । भाद्रपद मास शुक्ल पक्ष की त्रयोदशी के पावन अवसर पर शुक्रवार को भैरव जयंती श्रद्धापूर्वक व हर्षोल्लास से मनाई गई। इस उपलक्ष्य में रिक्तेश्वर भैरुजी चौराहा स्थित श्री रिक्तेश्वर भैरवनाथ मंदिर व अन्य भैरू मंदिरों में अनेक धार्मिक आयोजन किए गए।

भैरव जयंती पर आज शहर के सभी भैरवनाथ मंदिरों में ऋतु पुष्पों, फूलमंडली व आकर्षक रोशनी से सजावट के साथ देव प्रतिमाओं का मनोरम श्रृंगार किया गया। प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी श्री रिक्तेश्वर भैरूनाथ विकास एवं पर्यावरण ट्रस्ट द्वारा श्री रिक्तेश्वर भैरूनाथ मन्दिर किला रोड के प्रांगण में पाटोत्सव का आयोजन हुआ। श्री रिक्तेश्वर भैरूनाथ विकास एवं पर्यावरण ट्रस्ट के अध्यक्ष गणेश वल्लभ व्यास व सचिव हरिश ओझा ने बताया कि पाटोत्सव कार्यक्रम में वैदिक मंत्रोच्चार से श्री रिक्तेश्वर भैरूनाथ का तेलाभिषेक किया जिसमें पंडित सत्यनारायण दवे राजवेदियां के आचार्यत्व में पं. बिहारीलाल शर्मा, पं. प्रफुल दवे , पं.जितेन्द्र राजजोशी, पं. विरेन्द्र राजजोशी, पं. दीक्षित बोहरा, पं. राजेश दवे, पं. ललित दवे, पं. आशीष दवे, पं. नक्षत्र, पं. मुकेश दवे, पं. गौरीशंकर ओझा, पं. अश्विनी दवे इत्यादि लगभग 51 विद्वान श्रीमाली ब्राह्मण पंडितों के सानिध्य में लगभग 31 श्रद्धालुओं द्वारा 121 किलो से तेलाभिषेक किया गया। इस अवसर पर फूलमण्डली कर मंदिर को दुल्हन की तरह सजाया गया।

वहीं श्रीनगर जैसलमेरिया भैरूजी मंदिर सेवा समिति के तत्वाधान में चांदपोल के बाहर श्मशान भूमि पर स्थित प्राचीन भैरूजी मंदिर का पाटोत्सव भी मनाया गया। मंदिर सेवा समिति के अध्यक्ष गनपत सोलंकी व सचिव लक्ष्मीचंद सांखला ने बताया कि इस अवसर पर मंदिर प्रांगण में फूलमण्डली व आकर्षक रोशनी के साथ धार्मिक अनुष्ठान तेल सिंदूर अभिषेक, ध्वजारोहण, आरती व श्री भैरव सह् नामोत एवं चालीसा का वाचन किया गया।

इसी तरह रिक्तेश्वर भैरुजी चौराहा स्थित श्री रिक्तेश्वर भेरवनाथ मंदिर में अनेक धार्मिक आयोजन हुए। कार्यक्रम संयोजक मनोहरलाल भाटी व कमलकिशोर भाटी ने बताया कि इस अवसर पर मंदिर में ऋतु पुष्पों, फूलमंडली व आकर्षक रोशनी से सजावट के साथ देव प्रतिमाओं का मनोरम श्रृंगार किया गया। सुबह ध्वजारोहण व दिनभर तेलाभिषेक के साथ भैरवनाथ व देवी-देवताओं की महिमा का गुणगान किया गया। मंडोर स्थित काला गोरा भैरुजी, जोधपुर-जैसलमेर रोड स्थित बडली भैरूजी, व्यास पार्क स्थित बृजेश्वर अटक भैरू मंदिर में भी फूलमण्डली की गई।

(Udaipur Kiran) / सतीश

Most Popular

To Top