West Bengal

ईडी फिर से पार्थ चटर्जी से करेगी पूछताछ, दो मामलों में होगी नई हिरासत की मांग

पूर्व शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी

कोलकाता, 05 सितम्बर (Udaipur Kiran) । पश्चिम बंगाल शिक्षक भर्ती घोटाले में एक बार फिर बड़ा कदम उठने जा रहा है। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) अब तृणमूल कांग्रेस के महासचिव और पूर्व शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी से नई कस्टोडियल पूछताछ करने की तैयारी कर रहा है। यह पूछताछ कम से कम दो अलग-अलग मामलों में की जाएगी।

सूत्रों के अनुसार, पहला मामला समूह ‘सी’ और ‘डी’ श्रेणी के गैर-शिक्षण कर्मचारियों की भर्ती में अनियमितताओं से जुड़ा है। दूसरा मामला राज्य के सरकारी स्कूलों में माध्यमिक और उच्च माध्यमिक शिक्षकों की नियुक्ति से संबंधित है। इन दोनों श्रेणियों की भर्तियां पश्चिम बंगाल विद्यालय सेवा आयोग (डब्ल्यूबीएसएससी) के जरिए होती हैं।

गौरतलब है कि पिछले सप्ताह ईडी ने मुर्शिदाबाद जिले के बड़त्रा से तृणमूल विधायक जीवन कृष्ण साहा को गिरफ्तार किया था। उनकी पूछताछ और घर से मिले दस्तावेजों से जांच एजेंसी को कई नए सुराग मिले हैं, जिनसे पार्थ चटर्जी की संलिप्तता के संकेत मिले हैं। इन्हीं तथ्यों के आधार पर ईडी ने चटर्जी की फिर से हिरासत की मांग करने का फैसला किया है।

सूत्रों का कहना है कि ईडी कोलकाता स्थित धनशोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) की विशेष अदालत का रुख कर सकती है। चटर्जी को अब तक कई मामलों में सीबीआई और ईडी की ओर से दर्ज आरोपों में अलग-अलग अदालतों से जमानत मिल चुकी है। इसी सप्ताह उन्हें सीबीआई अदालत से दो मामलों में राहत भी मिली है।

हालांकि, जमानत मिलने के बावजूद वह जेल से बाहर नहीं आ सके। कारण यह है कि उनके खिलाफ प्राथमिक शिक्षकों की भर्ती में गड़बड़ी से जुड़े अलग-अलग मामले भी लंबित हैं। पार्थ चटर्जी जुलाई 2022 से ही जेल में हैं, जब ईडी ने उन्हें इस घोटाले में गिरफ्तार किया था।

(Udaipur Kiran) / ओम पराशर

Most Popular

To Top