
रांची, 5 सितंबर (Udaipur Kiran) । अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ रांची इकाई के आह्वान पर सभी प्रखंडों के प्राथमिक और मध्य विद्यालय के शिक्षकों ने कचहरी स्थित शिक्षा परिसर में डीएसई के आदेश की प्रतियां जलाईं।
शिक्षक दिवस पर
कार्यक्रम के दौरान शिक्षकों ने सबसे पहले सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किया। इसके बाद जुलूस की शक्ल में कतारबद्ध होकर नागाबाबा खटाल के पास जमा होकर जिला शिक्षा अधीक्षक (डीएसई) बादल राज की ओर से शिक्षकों के वार्षिक वेतन वृद्धि के लिए हिंदी टिप्पण और प्रारूपण परीक्षा से संबंधित शपथ पत्र जमा करने का निर्देशित पत्र का विरोध किया गया।
साथ ही इससे निर्देशित पत्र की प्रतियां जलाई गईं।
मौके पर शिक्षकों ने शिक्षा विभाग के विरोध में जमकर नारेबाजी भी की।
उल्लेखनीय है विभाग की ओर से हिंदी टिप्पण पास करने के विषय को अवांछित रूप से आधार बनाते हुए जिले के लगभग तीन हजार शिक्षकों के जुलाई माह से ही वार्षिक वेतनवृद्धि पर रोक लगाकर रखी गई है। बाद में पत्र जारी कर प्रथम श्रेणी दंडाधिकारी का शपथ पत्र शिक्षकों को देने की मांग का भी विरोध किया गया।
मौके पर संघ के प्रदेश अध्यक्ष अनूप केशरी, मुख्य प्रवक्ता नसीम अहमद और जिला अध्यक्ष सलीम सहाय ने कहा कि डीएसई बादल राज का आदेश अव्यवहारिक और शिक्षकों को मानसिक शारीरिक प्रताड़ित करने वाला है। उन्होंने कहा कि 23 जिलों में शिक्षकों को वार्षिक वेतन वृद्धि माह जुलाई में ही दिया गया, जबकि रांची के तीन हजार शिक्षक इस लाभ से वंचित है।
विरोध कार्यक्रम में शिक्षक राकेश कुमार, अजय ज्ञानी, संतोष कुमार, कृष्ण शर्मा, विमलेश कुमारा मिश्रा, मनोज पांडे, अरविंद कुमार, अफसरुद्दीन और गोवर्धन महतो सहित सैकडों शिक्षक मौजूद थे।
—————
(Udaipur Kiran) / Vinod Pathak
