Assam

असम सरकार की पहल पर तेजपुर विवि में शिक्षक दिवस आयोजित

Image related to celebration of the Teachers’ Day at TU under the initiative of Assam Govt..

गुवाहाटी, 05 सितंबर (Udaipur Kiran) । असम सरकार के उच्च शिक्षा एवं विद्यालय शिक्षा विभाग की ओर से शुक्रवार को तेजपुर विश्वविद्यालय के कलागुरू विष्णु प्रसाद राभा प्रेक्षागृह में 64वां शिक्षक दिवस भव्य रूप से मनाया गया। कार्यक्रम में शिक्षा मंत्री डॉ. रणोज पेगू मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।

कार्यक्रम की शुरुआत महान शिक्षाविद और देश के पूर्व राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर की गई। इस अवसर पर विद्यालय शिक्षा क्षेत्र के उत्कृष्ट शिक्षकों को राज्य स्तरीय पुरस्कार प्रदान किए गए। शिक्षा सेतु ऐप के उपयोग में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यालयों और जिलों को भी सम्मानित किया गया। साथ ही उच्च शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल करने वाले प्राध्यापकों और 2024-25 शैक्षणिक सत्र में नाक से ए-ग्रेड प्राप्त करने वाले महाविद्यालयों को भी सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर 15 उत्कृष्ट विद्यालय शिक्षकों, पेटेंट हासिल करने वाले चार प्राध्यापकों, नाक ए-ग्रेड प्राप्त छह महाविद्यालयों, एनसीसी के माध्यम से सेवा प्रदान करने वाले चार सहायक प्राध्यापकों तथा तकनीकी संस्थानों के शोध से पेटेंट प्राप्त करने वाले पांच सहायक प्राध्यापकों को औपचारिक रूप से सम्मानित किया गया।

अपने संबोधन में शिक्षा मंत्री डॉ. पेगू ने कहा कि पाठ्यपुस्तकों के अलावा प्रत्येक शिक्षक को विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए समर्पित भाव से कार्य करना चाहिए। उन्होंने सभी शिक्षकों से पूर्ण समर्पण के साथ शिक्षण कार्य में जुटने का आह्वान किया और हर शैक्षणिक संस्थान को क्लीन एंड ग्रीन कैंपस के रूप में विकसित करने पर बल दिया।

शिक्षा मंत्री ने यह भी कहा कि मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा के नेतृत्व में सरकार लगातार शिक्षा की गुणवत्ता सुधारने के लिए प्रयासरत है। वर्ष 2021 से अब तक लगभग 50 हजार शिक्षकों की नियुक्ति की गई है। विद्यार्थियों को विज्ञान और प्रौद्योगिकी के युग के अनुरूप शिक्षा देने के लिए 2025-26 वित्तीय वर्ष में प्रत्येक उच्च प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालय में स्मार्ट क्लासरूम स्थापित किए जाएंगे।

इस अवसर पर असम सरकार के सिंचाई एवं स्वास्थ्य मंत्री अशोक सिंघल, विधायक पृथ्वीराज राभा, शिक्षा विभाग के सचिव नारायण कोंवर, सर्वशिक्षा मिशन के निदेशक डॉ. ओम प्रकाश सहित शिक्षा विभाग के वरिष्ठ अधिकारी, विभिन्न शिक्षण संस्थानों के शिक्षक और छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश

Most Popular

To Top