HimachalPradesh

सिरमाैर में भारी बारिश से जल शक्ति विभाग को 55 करोड़ का नुकसान, 80 परियोजनाएं ठप

नाहन, 5 सितंबर (Udaipur Kiran) । सिरमौर जिला में लगातार हो रही भारी बारिश और भूस्खलन के चलते जहां आम जनजीवन प्रभावित हुआ है, वहीं जल शक्ति विभाग को भी भारी नुकसान उठाना पड़ा है। विभाग की ओर से अब तक प्रारंभिक आकलन में 55 करोड़ रुपये का नुकसान बताया गया है। हालांकि, अधीक्षण अभियंता राजीव महाजन ने स्पष्ट किया कि यह आंकड़ा विस्तृत रिपोर्ट आने के बाद ही पूरी तरह से सामने आ पाएगा।

उन्होंने बताया कि भारी बारिश के कारण जल शक्ति विभाग की करीब 80 पेयजल व सिंचाई परियोजनाएं प्रभावित हुई हैं, जो फिलहाल बंद पड़ी हैं। इनमें से 33 परियोजनाएं आज चालू होने की संभावना है, जबकि बाकी पर कार्य युद्ध स्तर पर जारी है।

राजीव महाजन ने बताया कि फिलहाल पेयजल योजनाओं को अस्थायी रूप से बहाल किया जा रहा है ताकि लोगों को पानी की आपूर्ति बनी रहे। स्थायी मरम्मत व पुनर्निर्माण का कार्य बजट मिलने के बाद शुरू किया जाएगा। उन्होंने बताया कि विभाग के कर्मचारी दिन-रात काम कर रहे हैं और ऐसे समय में जनता का सहयोग अत्यंत आवश्यक है।

महाजन ने लोगों से अपील की कि वे विभाग के साथ सहयोग करें ताकि 24 घंटे सेवाएं दे रहे कर्मचारियों का मनोबल बना रहे। उन्होंने भरोसा दिलाया कि जल्द ही सभी योजनाओं को सामान्य स्थिति में लाने का प्रयास किया जा रहा है और प्रशासन पूरी तरह सतर्क है।

—————

(Udaipur Kiran) / जितेंद्र ठाकुर

Most Popular

To Top