
वाराणसी, 05 सितम्बर (Udaipur Kiran) । वाराणसी में सिगरा थाना क्षेत्र के प्रभारी निरीक्षक संजय मिश्रा ने पत्रकारों को बताया कि कैंट रेलवे स्टेशन से इंग्लिशिया लाइन क्षेत्र में दुकानदारों की शिकायतों पर सात महिलाओं को गिरफ्तार किया गया है।
उन्हाेंने बताया कि वाराणसी के ग्रामीण क्षेत्र और आसपास के जनपद से आकर ये महिलाएं स्टेशन रोड पर राहगीरों से झगड़ा करना और लोगों से अभद्रता करती थीं। स्वयं से लोगों के सामने अव्यवहारिक कृत करते हुए उन्हें देह व्यापार की ओर ले जाने का भी कार्य करती रहीं।
प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि शुरुआती जांच में सामने आया है कि यह किसी गैंग की सदस्य नहीं है, बल्कि अलग-अलग इस काम को करने के लिए कैंट क्षेत्र में एकत्रित होती थी। क्षेत्र की शांति व्यवस्था को बिगाड़ने की धाराओं में इन्हें गिरफ्तार किया गया है और सख्त कार्रवाई की जा रही है।
—————
(Udaipur Kiran) / श.चन्द्र
