Uttrakhand

पौड़ी विधायक ने क्षेत्र पंचायत सदस्यों को किया सम्मानित

पौड़ी ब्लॉक सभागार में हुआ सम्मान समारोह

पौड़ी गढ़वाल, 5 सितंबर (Udaipur Kiran) । ब्लाक सभागार में पौड़ी, कोट व कल्जीखाल ब्लाक के ब्लाक प्रमुखों, कनिष्ठ, ज्येष्ठ उपप्रमुखो के साथ ही क्षेत्र पंचायत सदस्यों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इस दौरान विधायक ने सभी सदस्यों को विकास कार्यो में हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया।

शुक्रवार को ब्लाक सभागार में आयोजित कार्यक्रम में कार्यक्रम के संयोजक विधायक राजकुमार पोरी ने कहा कि पंचायतों को मजबूत करने की जिम्मेदारी सभी सदस्यों की है। उन्होंने विकास कार्यो में सभी सदस्यों को हरसंभव मदद करने का आश्वासन दिया। कहा कि पंचायतों को मजबूत करने वाले सदस्यों का पहली बार सम्मान किया गया है। भाजपा के जिलाध्यक्ष कमलकिशोर रावत ने सभी क्षेत्र पंचायत सदस्यों का प्रशिक्षिण शिविर आयोजित किए जाने पर जोर दिया। कहा कि इसको लेकर डीएम से भी जल्द ही वार्ता की जाएगी।

कार्यक्रम के दौरान पौड़ी ब्लाक प्रमुख अस्मिता देवी, ज्येष्ठ उपप्रमुख अर्चना तोपाल, कनिष्ठ उपप्रमुख नीरज पटवाल, कल्जीखाल ब्लाक प्रमुख गीता देवी, ज्येष्ठ उपप्रमुख संजय पटवाल, कनिष्ठ उपप्रमुख दीपक असवाल, कोट ब्लाक प्रमुख गणेश कोली, ज्येष्ठ उप प्रमुख उपेंद्र भटट, कनिष्ठ उपप्रमुख अनिल गुंसाई के साथ ही इन ब्लाकों के क्षेत्र पंचायत सदस्यों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में सांसद प्रतिनिधि संजय बलूनी, क्षेत्र पंचायत सदस्य यशोदा नेगी, कुसुम खंडूडी आदि शामिल रहे। संचालन जयदीप रावत ने किया।

(Udaipur Kiran) / कर्ण सिंह

Most Popular

To Top