Haryana

सिरसा: घग्गर नदी के जलस्तर व तटबंधों पर जिला प्रशासन की कड़ी निगरानी

मोटरसाइकिल पर घग्घर के तटबंधों का जायजा लेते अधिकारी।

सिरसा, 5 सितंबर (Udaipur Kiran) । सिरसा के उपायुक्त शांतनु शर्मा ने शुक्रवार को बताया कि जिला प्रशासन और सिंचाई विभाग की टीमें 24 घंटे घग्गर नदी के तटबंधों की निगरानी और मजबूती में जुटी हैं। एहतियात के तौर पर तटबंधों को लगातार और मजबूत किया जा रहा है। ट्रैक्टर, जेसीबी, पोकलेन आदि की सहायता से तटबंधों पर मिट्टïी डलवाई जा रही है। इसके अलावा मनरेगा के माध्यम से मिट्टïी के कट्टों की भरवाई की जा रही है।

प्रशासनिक अधिकारी लगातार दिन और रात तटबंधों का निरीक्षण कर हर स्थिति का जायजा ले रहे हैं और जहां किसी संसाधन की आवश्यकता है, उसकी भी पुख्ता व्यवस्था सुनिश्चित कर रहे हैं। वहीं ग्रामीण भी जिला प्रशासन का पूरा सहयोग कर रहे हैं। फिलहाल जिला में घग्गर नदी के मुख्य तटबंध सुरक्षित हैं। नागरिक किसी भी प्रकार की अफवाह पर ध्यान न दें।

शुक्रवार को दोपहर दो बजे तक घग्गर नदी के सरदूलगढ़ प्वाइंट पर 43,940 क्यूसिक और ओटू वियर डाउन स्ट्रीम में 21,500 क्यूसिक पानी चल रहा है। उपायुक्त शांतनु शर्मा ने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा घग्गर नदी के अलावा, सभी खरीफ चैनलों और ड्रेन की भी पूरी निगरानी रखी जा रही है। जिला प्रशासन के अधिकारी चौबीस घंटे मुस्तैदी के साथ घग्गर के तटबंधों की सुरक्षा में जुटे हैं। ग्रामीणों का भी प्रशासन को पूर्ण सहयोग मिल रहा है। उन्होंने सभी नागरिकों से अपील की कि घग्गर नदी के जलस्तर व तटबंधों को लेकर किसी भी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान न दें। केवल प्रशासन द्वारा जारी आधिकारिक सूचना पर ही ध्यान दें। उन्होंने बताया कि एसडीएम सिरसा राजेंद्र कुमार ने बुर्जकर्मगढ़ और झोरडऩाली क्षेत्रों का, एसडीएम ऐलनाबाद पारस भागोरिया ने करीवाला, बुढीमेड़ी पुल और राजस्थान साइफन क्षेत्र का, तहसीलदार रानियां शुभम शर्मा ने करीवाला क्षेत्र का, नायब तहसीलदार सुभाष चंद्र ने फरवाई खुर्द, नेजाडेला, मल्लेवाला, मुसाहिबवाला, केलनियां, झोरडऩाली, मीरपुर और खैरेकां क्षेत्रों का, बीडीपीओ स्टालिन सिद्धार्थ सचदेवा ने हिसार घग्गर ड्रेन के साथ लगते गांवों शक्करमंदोरी, रूपाणा बिश्नोइयां, तरकांवाली और गुडियाखेड़ा के तटबंधों का, तथा बीडीपीओ अमन ने नागोकी क्षेत्र का दौरा किया।

—————

(Udaipur Kiran) / Dinesh Chand Sharma

Most Popular

To Top