
गुवाहाटी (असम), 05 सितम्बर (Udaipur Kiran) । उपराष्ट्रपति पद के लिए विपक्ष के उम्मीदवार बी. सुदर्शन रेड्डी आज असम पहुंचेंगे। इस दौरान वे उत्तर-पूर्व क्षेत्र के विपक्षी राजनीतिक दलों के वरिष्ठ नेताओं के साथ अहम बैठक करेंगे।
जानकारी के अनुसार, रेड्डी की यह बैठक गुवाहाटी स्थित होटल रेडिसन ब्लू में आयोजित होगी। इसमें विभिन्न पूर्वोत्तर राज्यों के विपक्षी दलों के नेता शामिल होंगे और चुनावी रणनीति पर चर्चा करेंगे।
विपक्ष इस बैठक को उपराष्ट्रपति चुनाव से पहले पूर्वोत्तर में समर्थन जुटाने और क्षेत्रीय दलों को एकजुट करने के प्रयास के तौर पर देख रहा है। राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि रेड्डी की असम यात्रा से विपक्षी एकजुटता को बल मिलेगा और चुनावी समीकरणों पर असर पड़ सकता है।
(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश
