Uttar Pradesh

शिक्षक दिवस पर अटेवा का विरोध सम्मान के दिन शिक्षकों का उपवास

अटेवा पेंशन मंच के लोग पेंशन हवन पूजन करते हुए
अटेवा पेंशन मंच  के लोग पुरानी पेंशन बहाली की मांग करते हुए

जौनपुर, 05 सितम्बर (Udaipur Kiran) । शिक्षक दिवस के अवसर पर अटेवा पेंशन मंच के सदस्यों ने अनोखा विरोध प्रदर्शन किया। शिक्षकों ने कलेक्ट्रेट परिसर में शिक्षकों और कर्मचारियों के सम्मान की मांग को लेकर उपवास रखा और सरकार की बुद्धि शुद्धि के लिए और एनपीएस और यूपीएस की यज्ञ में आहुति दिया।

जिला संयोजक चंदन सिंह और जिला महामंत्री इंदु प्रकाश यादव ने 25 नवम्बर को दिल्ली में होने वाले कार्यक्रम में अधिक से अधिक कर्मचारियों की भागीदारी का आह्वान किया। कार्यक्रम को राज्य कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष चंद्रशेखर सिंह का समर्थन मिला। सभी उपस्थित जनों ने शिक्षक और कर्मचारियों के सम्मान के लिए संघर्ष करने का संकल्प लिया।

कार्यक्रम में डॉ. यामिनी सिंह, अरविंद यादव, ब्रह्मशील यादव, डॉ. ध्रुव राज योगी, नवीन शर्मा, आनंद स्वरूप यादव, राम आशीष यादव, शेर बहादुर, आशीष लोहिया समेत कई शिक्षक मौजूद रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता सेक्रेटरी संघ के जिलाध्यक्ष महेश प्रताप तिवारी व नंद लाल पुष्पक ने संचालन किया।

(Udaipur Kiran) / विश्व प्रकाश श्रीवास्तव

Most Popular

To Top