
राजगढ़, 05 सितम्बर (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले में गुरुवार की रात बीनागंज के समीप मक्का के खेत में दोस्तों के साथ पार्टी मना रहे 40 वर्षीय युवक की तार फेंसिंग में बिछाए गए बिजली के तारों की चपेट में आने से मौत हो गई। देहात ब्यावरा थाना पुलिस ने शुक्रवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा और जीरो पर मर्ग कायम कर संबंधित थाना के सुपुर्द किया।
विवेचक अधिकारी प्रकाश चौहान के अनुसार, बीती रात ग्राम कान्हाखेड़ी थाना कुंभराज निवासी देवेन्द्र (40) पुत्र शिवनारायण मीना अपने दोस्तों के साथ बीनागंज समीपस्थ मक्का के खेत में पार्टी मना रहा था, तभी लघुशंका के लिए गया देवेन्द्र खेत की तार फेंसिंग में बिछाए गए बिजली के तारों की चपेट में आ गया। गंभीर हालत में परिजन सहित दोस्त उसे सिविल अस्पताल ब्यावरा लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने परीक्षण के बाद मृत घोषित कर दिया। बताया गया है कि जानवरों से बचाव के लिए खेत की तार फेंसिंग में करंट बिछाया गया था, जिसकी चपेट में आने से युवक की मौत हो गई। पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरु की।
—————
(Udaipur Kiran) / मनोज पाठक
