
नालंदा, 5 सितंबर (Udaipur Kiran) । बिहार में नालंदा जिले के बेन प्रखंड अंतर्गत आंट गांव में बागवानी की निगरानी कर रहे वृद्ध के ऊपर एक विशाल पेड़ गिर गया, जिसके नीचे दबने से वृद्ध की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
मृतक की पहचान आंट गांव निवासी 72 वर्षीय आनंदी चौधरी के रूप में की गयी है। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है। घटना के संबंध में मृतक के पुत्र राम जन्म चौधरी ने बताया कि उनके पिता शुक्रवार की अहले सुबह नदी के किनारे लगी अपना बगीचा का निगरानी कर रहे थे । इसी बीच अचानक एक विशाल पेड़ उनके उपर गिर गया जिसके नीचे दबने से उनकी मौत तत्काल हो गई।
घटना की जानकारी मिलते ही परिवार वालों ने उक्त बुजुर्ग को दबे हुए पेड़ के निकट से बाहर निकाल कर इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बेन थाना पुलिस ने घटनास्थल पर जाकर घटनाक्रम की जायजा लेते हुए शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बिहारशरीफ भेज दिया है। इस संबंध में बेन थाना पुलिस ने एक युडी केस कि प्राथमिकी दर्ज कर मामले की अनुसंधान में जुट गई है।
—————
(Udaipur Kiran) / प्रमोद पांडे
