Uttar Pradesh

पीईटी के मद्देनजर पीतलनगरी बस अड्डे से लखीमपुर व सीतापुर के लिए चलेगी स्पेशल बसें

परिवहन निगम ने  50 रोडवेज बसों का नीलामी का  प्रस्ताव शासन को भेजा

मुरादाबाद, 05 सितम्बर (Udaipur Kiran) । मुरादाबाद जनपद में विभिन्न परीक्षा केंद्रो पर 6 और 7 सितम्बर को आयोजित होने वाली प्रारम्भिक पात्रता परीक्षा (पीईटी) के लिए पीतलनगरी बस अड्डे से लखीमपुर और सीतापुर के लिए स्पेशल बसें चलाई जाएंगी। इसको लेकर रोडवेज ने तैयारियां पूरी कर ली है।

इसके अलावा संभल, अमरोहा और बिजनौर रूटों पर बसों की संख्या बढ़ाई जाएगी। इसके अलावा मुरादाबाद बस अड्डे से मेरठ, गाजियाबाद समेत अन्य रूटों पर अतिरिक्त बसें चलाई जाएंगी।

मुरादाबाद जनपद में 6 और 7 सितम्बर को 52 केंद्रों पर प्रारम्भिक पात्रता परीक्षा आयोजित होगी। जिसमें 95712 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल होंगे। बिजनौर, लखीमपुर, सीतापुर, अमरोहा, संभल समेत अन्य जिलों से परीक्षा देने आने वाले अभ्यर्थियों के लिए पीतलनगरी बस अड्डे से स्पेशल व अतिरिक्त बसें चलाईं जाएंगी। जनपद लखीमपुर के लिए 6 और सीतापुर के लिए 4 अतिरिक्त बसें चलेंगी। वहीं संभल, अमरोहा व बिजनौर रूट पर चार-चार बसें चलाई जाएंगी। साथ ही सभी रूटों पर बसों के फेरे बढ़ा दिए जाएंगे। इसके अलावा मुरादाबाद बस अड्डे से मेरठ, गाजियाबाद समेत अन्य रूटों पर अतिरिक्त बसें चलाई जाएंगी।

पीतलनगरी रोडवेज के इंचार्ज महावीर सिंह ने बताया कि बसों की सूची तैयार है। हमारा प्रयास है कि दूसरे जनपदों से परीक्षा देेने आने और जाने वाले परिक्षार्थियों को किसी भी प्रकार की दिक्कत न हो।

(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल

Most Popular

To Top