Jammu & Kashmir

नगर निगम लखनपुर, नगरी में मोबाइल वैन एवं रेडियो जिंगल्स के माध्यम से जल प्रदूषण पर जागरूकता अभियान शुरू

Awareness campaign on water pollution started in Municipal Corporation Lakhanpur/Nagri through mobile van and radio jingles

कठुआ, 05 सितंबर (Udaipur Kiran) । जन स्वास्थ्य की सुरक्षा के लिए जल शक्ति विभाग कठुआ ने नगर निगम लखनपुर और नगरी के सहयोग से जल प्रदूषण पर जागरूकता अभियान शुरू किया है।

इस अभियान के तहत लखनपुर और नगरी कस्बे में मोबाइल वैन तथा रेडियो जिंगल्स के माध्यम से सूचित किया जा रहा है कि जिले में भारी बारिश से आई बाढ़ की वजह से पीने वाला पानी दूषित हो चुका है और इससे बीमारियो के फेलने का खतरा बढ़ सकता है। जिसमें निवासियों को पीने के पानी को उबालकर सुरक्षित रूप से संग्रहित करने और जलजनित बीमारियों से बचाव के लिए स्वच्छता संबंधी उपायों को अपनाने के लिए प्रेरित किया जा रही है। वाहन लखनपुर और नगरी के सभी वार्डों को कवर कर है और लोगों से आग्रह किया जा रहा है कि वे सतर्क रहें और अपने परिवारों को सुरक्षित रखने के लिए इन सरल उपायों का पालन करें।

गौरतलब हो कि डीसी ने जल शक्ति विभाग को प्रयोगशाला टीमों और क्षेत्रीय कार्यकर्ताओं के माध्यम से जल गुणवत्ता परीक्षण में तेजी लाने, जल स्रोतों की बार-बार सफाई सुनिश्चित करने और मोबाइल वैन तथा रेडियो जिंगल्स के माध्यम से व्यापक जन जागरूकता अभियान चलाने के निर्देश दिए।

—————

(Udaipur Kiran) / सचिन खजूरिया

Most Popular

To Top