सोपोर, 5 सितंबर (Udaipur Kiran) । सोपोर में आग लगने की एक भयानक घटना सामने आई है। जानकारी के अनुसार गुलशन कॉलोनी मुंडजी सोपोर में रात के समय आग लगी है जिससे मोहम्मद अकबर डार पुत्र मोहम्मद सुल्तान डार की एक गौशाला और टिन शेड जलकर खाक हो गए।
स्थानीय लोग, अग्निशमन एवं आपातकालीन सेवाएं बोमई पुलिस स्टेशन से जम्मू-कश्मीर पुलिस और सेना के जवान तुरंत आग पर काबू पाने के लिए घटनास्थल पर पहुंचे। आग पर काबू पा लिया गया है। हालांकि आग लगने के सही कारण का अभी पता नहीं चल पाया है। मामले का संज्ञान लिया गया है और आगे की जांच शुरू कर दी गई है।
(Udaipur Kiran) / रमेश गुप्ता
