
हरिद्वार, 5 सितंबर (Udaipur Kiran) ।नशा मुक्त देवभूमि अभियान के तहत चेकिंग के दौरान थाना श्यामपुर पुलिस ने चौकी चण्डीघाट क्षेत्र के चीला फॉरेस्ट चेक पोस्ट के पास पुल पर एक नशा तस्कर को 15 ग्राम स्मैक के साथ धर दबोचा।
बरामद अफीम की कीमत 2 लाख बताई गई है। श्यामपुर थाना प्रभारी नितेश शर्मा ने बताया कि पूछताछ में गिरफ्तार नशा तस्कर की पहचान नदीम पुत्र सलीम निवासी मोहल्ला माजरी थाना बहादराबाद जिला हरिद्वार उम्र 35 के रूप में हुई। श्यामपुर पुलिस ने नारकोटिक्स अधिनियम के तहत आरोपित को चालान कर जेल भेज दिया।
(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला
