Madhya Pradesh

जबलपुर : राष्ट्रीय नेत्रदान पखवाड़ा : नेत्रदान दाताओं का सम्मान

राष्ट्रीय नेत्रदान पखवाड़ा : नेत्रदान दाताओं का सम्मान.

जबलपुर, 5 सितंबर (Udaipur Kiran) । राष्ट्रीय नेत्रदान पखवाड़ा के अंतर्गत दादा वीरेंद्रपुरी जी रोटरी आई बैंक, सक्षम मध्यप्रदेश, रोटरी क्लब जबलपुर साउथ एवं इंडियन मेडिकल एसोसिएशन जबलपुर के संयुक्त तत्वावधान में नेत्र दानदाता परिवार सम्मान समारोह का आयोजन इंडियन मेडिकल एसोसिएशन बिल्डिंग, राइट टाउन, जबलपुर में किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कलेक्टर दीपक सक्सेना थे एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में रोटे. सुनील फाटक (रोटरी इंटरनेशनल आई बैंक कोऑर्डिनेटर, पूर्व प्रांतपाल रोटरी क्लब) उपस्थित थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ पवन स्थापक ने की। कार्यक्रम में नेत्र दानदाताओं के 37 परिवार के सदस्यों एवं सचेतकों का सम्मान पुष्प-गुच्छ, श्रीफल एवं स्तुति-पत्र देकर किया गया।

डॉ पवन स्थापक ने बताया कि विश्व के कॉर्नियल अंधत्व का एक-तिहाई अंधत्व भारत में है और उसका प्रमुख कारण जनसामान्य में नेत्रदान के प्रति जागरूकता का अभाव होना। नेत्रदान के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए भारत सरकार ने 1985 में राष्टीय नेत्र पखवाड़ा की शुरुआत की जो की प्रतिवर्ष 25 अगस्त से आठ सितम्बर तक पूरे देश में मनाया जाता है। जिसका लक्ष्य लोगों को नेत्रदान के प्रति जागरूक करना और इसके प्रति फैली भ्रांतियों को दूर कर नेत्रदान के लिए प्रोत्साहित करना है।

कलेक्टर दीपक सक्सेना ने कहा की कॉर्नियल अंधत्व को दूर करने के लिए सक्षम, दादा वीरेंद्रपुरी जी रोटरी आई बैंक और इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की यह पहल सराहनीय है।सरकार का ध्यान भी अंधत्व निवारण पर केंद्रित है, इसलिए भारत सरकार ने समय-समय पर राष्ट्रीय नेत्रदान पखवाड़ा ( नेशनल प्रोग्राम फॉर कंट्रोल ऑफ़ ब्लाइंडनेस) एवं विजन 2020 जैसे महत्त्वपूर्ण अभियान चलाये हैं। हाल के वर्षों में जबलपुर में नेत्रदान और अंगदान के प्रति जागरूकता बढ़ी है। जबलपुर अंगदान के मामले में इंदौर के बाद दूसरे नंबर पर है। अभी तक आठ बार ग्रीन कॉरिडोर बन चुका है।

कार्यक्रम का संचालन पीयूष जैन और डॉ अपूर्वा स्थापक ने किया। कार्यक्रम में डॉ.आयुष टंडन, पीयूष जैन, डॉ.ऋचा शर्मा, सारंग भिड़े, अनुपमा स्थापक, डॉ.अर्पिता स्थापक, डॉ.अपूर्वा स्थापक, एड. अपर्णा स्थापक, डॉ. सोनिया टंडन उपस्थित रहे

—————

(Udaipur Kiran) / विलोक पाठक

Most Popular

To Top