Maharashtra

हत्या के आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस

मुंबई, 4 सितंबर (Udaipur Kiran) ।पालघर. बोईसर के पास्थल क्षेत्र में एक खौफनाक वारदात से सनसनी फैल गई। लिव-इन रिलेशनशिप में रह रहे एक व्यक्ति ने अपनी महिला साथी के आशिक को घर बुलाकर धारदार हथियार से बेरहमी से मौत के घाट उतार दिया। वारदात के बाद आरोपी और महिला फरार हो गए।

मिली जानकारी के अनुसार, पास्थल स्थित बालाजी कॉम्प्लेक्स में रहने वाला सुरेंद्र सिंह पिछले कुछ वर्षों से रेखा सिंह और उसके आठ साल के बेटे के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में रह रहा था। रेखा ने पहले पति को छोड़कर सुरेंद्र के साथ रहना शुरू किया था।

इसी दौरान रेखा का परिचय हरीश नामक युवक से हुआ, जिसके साथ उसके नज़दीकी संबंध बन गए। जब सुरेंद्र को इस रिश्ते की भनक लगी, तो वह गुस्से से आगबबूला हो गया।

और घर बुलाकर हरीश की बेरहमी से हत्या कर दी। तारापुर पुलिस मामले में केस दर्ज कर फरार आरोपी की तलाश में जुटी है।

(Udaipur Kiran) / जे सिंह

Most Popular

To Top