Uttar Pradesh

गोरक्षनाथ शोधपीठ में शिक्षक दिवस के पूर्व संध्या पर शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन

*शिक्षा जगत में अपनी महत्वपूर्ण उपलब्धियों और समर्पण के लिए सम्मानित हुए प्रोफेसर*
*शिक्षा जगत में अपनी महत्वपूर्ण उपलब्धियों और समर्पण के लिए सम्मानित हुए प्रोफेसर*
*शिक्षा जगत में अपनी महत्वपूर्ण उपलब्धियों और समर्पण के लिए सम्मानित हुए प्रोफेसर*
*शिक्षा जगत में अपनी महत्वपूर्ण उपलब्धियों और समर्पण के लिए सम्मानित हुए प्रोफेसर*
*शिक्षा जगत में अपनी महत्वपूर्ण उपलब्धियों और समर्पण के लिए सम्मानित हुए प्रोफेसर*
*शिक्षा जगत में अपनी महत्वपूर्ण उपलब्धियों और समर्पण के लिए सम्मानित हुए प्रोफेसर*
*शिक्षा जगत में अपनी महत्वपूर्ण उपलब्धियों और समर्पण के लिए सम्मानित हुए प्रोफेसर*
*शिक्षा जगत में अपनी महत्वपूर्ण उपलब्धियों और समर्पण के लिए सम्मानित हुए प्रोफेसर*
*शिक्षा जगत में अपनी महत्वपूर्ण उपलब्धियों और समर्पण के लिए सम्मानित हुए प्रोफेसर*
*शिक्षा जगत में अपनी महत्वपूर्ण उपलब्धियों और समर्पण के लिए सम्मानित हुए प्रोफेसर*

गोरखपुर, 04 सितम्बर (Udaipur Kiran) । दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय स्थित महायोगी गुरु श्रीगोरक्षनाथ शोधपीठ में इंडियन बैंक, विश्वविद्यालय शाखा द्वारा शिक्षक दिवस के पूर्व संध्या पर शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. पूनम टंडन एवं इंडियन बैंक के उप अंचल प्रमुख आयुष कुमार भदानी रहे।

इस अवसर पर प्रति कुलपति प्रो. शांतनु रस्तोगी एवं आयुष कुमार भदानी के द्वारा विश्वविद्यालय से इस सत्र सेवानिवृत्त हुए शिक्षकों प्रो. अनिल कुमार राय (हिन्दी विभाग), प्रो. वी. एन. पाण्डेय (वनस्पति विज्ञान विभाग), प्रो. शीतला प्रसाद (प्राचीन इतिहास विभाग), प्रो. विजय कुमार (सांख्यिकी विभाग), प्रो. राजेश सिंह (शिक्षाशास्त्र विभाग), प्रो. रजिऊर रहमान (उर्दू विभाग), प्रो. संजय बैजल (वाणिज्य विभाग), प्रो. द्वारका नाथ (दर्शनशास्त्र विभाग) एवं प्रो. एस. एन. एम. त्रिपाठी (रक्षा अध्ययन विभाग) का स्वागत एवं अभिनंदन किया गया। इंडियन बैंक द्वारा पुष्प गुच्छ एवं स्मृति चिन्ह के साथ सेवानिवृत्त शिक्षकों के साथ सभी शिक्षकों को अपना श्रद्धा सम्मान निवेदित किया गया।

इस अवसर पर विश्वविद्यालय के शिक्षकों को बधाई देते हुए आयुष कुमार भदानी ने कहा कि आज का दिन ज्ञान, अनुशासन एवं मूल्य आधारित परम्परा को याद करने का दिन है। शिक्षक बोध एवं व्यक्तित्व निर्माण की आधारशिला है। यहां के शिक्षक शोध एवं नवाचार को साकार करने के लिए प्रतिबद्ध है। इंडियन बैंक शिक्षकों का सम्मान कर गौरवान्वित अनुभव करता है।

कार्यक्रम की मुख्य अतिथि कुलपति प्रो. पूनम टंडन ने अपने सम्बोधन में सेवानिवृत्त शिक्षकों को बधाई देते हुए कहा कि इस सत्र के सेवानिवृत्त शिक्षकों ने विश्वविद्यालय को उस समय सेवाएं दी जब विश्वविद्यालय अपने आज के स्वरुप मे आने के लिए संघर्ष कर रहा था। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय के लिए आज का दिन गौरवपूर्ण है। आज विश्वविद्यालय को NIRF की राज्य पब्लिक विश्वविद्यालय की 51-100 बैंड रैंकिंग में स्थान मिला है। NIRF मे रिसर्च एक महत्त्वपूर्ण घटक है। विज्ञान संकाय इस दिशा में महत्वपूर्ण कार्य कर रहा है। कई प्रोजेक्ट इस समय आ रहे है। समर्थ रजिस्ट्रेशन में विश्वविद्यालय का डेटा टॉप पर है। विश्वविद्यालय के रैंकिंग ने देश के शिक्षा के फलक पर शिक्षकों को स्थापित किया है।

गोरखपुर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. पूनम टंडन के दो साल की कार्यावधि सफलता पूर्वक पूर्ण होने पर छात्र अधिष्ठाता प्रो. अनुभूति दूबे ने कुलपति को विश्वविद्यालय के शिक्षकों के तरफ से बधाई एवं सम्मानित भी किया। उन्होंने कहा कि इंडियन बैंक अपनी सकारात्मकता से विश्वविद्यालय में उपस्थित है। प्रो. अनुभूति दूबे द्वारा मुख्य अतिथियों एवं सेवानिवृत्त आचार्यों एवं समस्त शिक्षकों का धन्यवाद ज्ञापित किया गया।

कार्यक्रम का संचालन डॉ. मनीष पाण्डेय ने किया। कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के सभी संकायों के अधिष्ठाता, विभागाध्यक्ष, वित्त अधिकारी, कुलसचिव, लेखाधिकारी, शिक्षकगण प्रो. विनोद कुमार सिंह, प्रो. हर्ष सिन्हा, प्रो. कमलेश कुमार गुप्ता, प्रो. अजय सिंह, प्रो. सुधीर श्रीवास्तव, प्रो. विनय सिंह, डॉ. रामवंत गुप्ता, डॉ. सोनल सिंह, डॉ. मनोज कुमार द्विवेदी, डॉ. सुनील कुमार, डॉ. हर्षवर्धन सिंह, चिन्मयानन्द मल्ल आदि उपस्थित रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / प्रिंस पाण्डेय

Most Popular

To Top