
—नगर आयुक्त ने चिन्हित नरायनपुर वार्ड का पहले दिन किया निरीक्षण
वाराणसी, 04 सितम्बर (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के वाराणसी शहर को स्वच्छ और नगरीय सेवाओं को सुढृढ़ बनाने की दिशा में नगर निगम ने पहल की है। इसके अंतर्गत नगर निगम ने शहर के 06 वार्डों को आदर्श (माडल) वार्ड के रूप में विकसित करने का निर्णय लिया है।
नगर निगम, वाराणसी ने प्रथम चरण में नरायनपुर, डिठोरी महाल, चेतगंज, काल भैरव, पियरी कला और पिशाचमोचन का चयन किया है। इन माडल वार्डों में नागरिकों को सभी आवश्यक नगरीय सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी।
यह जानकारी नगर निगम के जनसम्पर्क कार्यालय ने दी। बताया गया कि साफ-सफाई, ठोस अपशिष्ट प्रबंधन, सीवरेज, पेयजल, स्ट्रीट लाइट, पार्क, शौचालय, सड़कें, नाली व्यवस्था जैसी मूलभूत आवश्यकताओं पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। विशेष रूप में इन वार्डों में घर-घर कूड़े का 100 प्रतिशत उठान, घर-घर कूड़े का पृथ्थक्कीकरण, स्वच्छता जन जागरूकता का विशेष अभियान, इन वार्डों के सभी जीवीपी स्थलों को समाप्त कर उनका सौन्दर्यीकरण, पार्को का रख-रखाव, कामर्शियल क्षेत्रों में दो ट्वीन बिन, मलीन बस्तियों की नियमित सफाई, पर्यटन स्थलों, स्मारकों की नियमित सफाई का कार्य किया जाना है।
इसी क्रम में गुरूवार को चिन्हित नरायनपुर वार्ड का नगर आयुक्त अक्षत वर्मा ने मातहत अधिकारियों के साथ निरीक्षण किया। उन्होंने इसे माडल वार्ड बनाने के लिये आवश्यक निर्देश भी दिए। साथ ही निरीक्षण के दौरान उन्होंने सफाई व्यवस्था, नालियों की स्थिति, पेयजल आपूर्ति और स्ट्रीट लाइट सहित अन्य सुविधाओं का जायजा लिया।
महापौर अशोक कुमार तिवारी के अनुसार नगर निगम, वाराणसी का संकल्प है कि वाराणसी के हर नागरिक को स्वच्छ, सुरक्षित और आधुनिक सुविधाओं से युक्त वातावरण मिले। इन 6 वार्डों को आदर्श बनाकर हम पूरे शहर के लिए एक उदाहरण प्रस्तुत करेंगे। माडल वार्डों में नगरीय सुविधाओं से सम्बन्धित सभी सुविधायें प्रदान की जायेगी तथा यह प्रयोग सफल रहा तो चरणबद्ध तरीके से सभी वार्डों में लागू किया जाएगा।
—————
(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी
