CRIME

नाबालिग के साथ दुष्कर्म मामले में आरोपी 14 न्यायिक हिरासत में

धर्मशाला, 04 सितंबर (Udaipur Kiran) । धर्मशाला के क्षेत्र में बाहरी राज्य के एक व्यक्ति पर अपनी रिश्तेदार नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म मामले में आरोपी को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। आरोपी सैफी पुत्र गयासुद्दीन निवासी उत्तर प्रदेश को तीन दिन का पुलिस रिमांड पूरा होने पर न्यायालय में पेश किया गया, जहां पर न्यायालय की ओर से 14 दिन की न्यायिक हिरासत पर भेजा गया है। साथ ही इस संदर्भ में महिला पुलिस थाना धर्मशाला की ओर से जांच पड़ताल आगे बढ़ाई जा रही है।

गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश के आरोपी व्यक्ति रिश्तेदारी में मौसा पीडि़त नाबालिग लड़की को धर्मशाला के एक क्षेत्र में पढ़ा लिखाने की बात कहकर अपने साथ लाया था। साथ ही नाबालिग को कैरियर बनाने का झांसा देने के साथ उससे अश्लील हरकतें करता था। इस संबंध में पीडि़त नाबालिग की ओर से स्कूल सहेलियों से बात सांझा करने के बाद महिला पुलिस थाना धर्मशाला में स्कूल की ओर से प्रभावी कदम उठाते हुए शिकायत दर्ज करवाई गई थी। शिकायत के आधार पर महिला पुलिस थाना धर्मशाला की ओर से पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।

उधर, इस संबंध में पुलिस विभाग कांगड़ा के एएसपी बीर बहादुर सिंह ने बताया कि दुष्कर्म आरोपी को कोर्ट की ओर से 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। इसमें संबंधित पुलिस महिला थाना की ओर से आगामी कार्रवाई की जा रही है।

(Udaipur Kiran) / सतेंद्र धलारिया

Most Popular

To Top