
रांची, 4 सितंबर (Udaipur Kiran) ।
झारखंड प्रांतीय मारवाड़ी सम्मेलन, धनबाद जिला इकाई ने केंद्र सरकार और जीएसटी काउंसिल पर लिए गए महत्वपूर्ण निर्णयों का स्वागत किया है।
सम्मेलन के प्रमंडलीय उपाध्यक्ष सुभाष पटवारी ने गुरुवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा है कि दूध, पनीर, घी, मक्खन जैसे जरूरी खाद्य पदार्थ, सूखे मेवे, औषधियां, स्वास्थ्य सेवाएं, बीमा, सौर ऊर्जा उपकरण, ट्रैक्टर, साइकिल और निर्माण सामग्रियों पर जीएसटी दरों में भारी कमी से आमजन, किसानों, मध्यम वर्ग, उद्योग जगत और छोटे व्यापारियों को सीधा लाभ मिलेगा।
उन्होंने कहा कि विशेष रूप से स्वास्थ्य और बीमा सेवाओं को करमुक्त किया जाना जनता के लिए बड़ी राहत है। वहीं, सीमेंट, ईंट, टाइल्स, सफेद वस्तुएं (एसी, फ्रिज, वॉशिंग मशीन), इलेक्ट्रिक वाहन, ड्रोन और अक्षय ऊर्जा उपकरणों पर कर कटौती से उद्योग और बुनियादी ढांचे को नई गति मिलेगी।
पटवारी ने बताया कि सरकार की ओर से विलासिता और हानिकारक उत्पादों शराब, पान मसाला, तंबाकू, ऑनलाइन गेमिंग और कसीनो पर कर बढ़ाना सामाजिक दृष्टि से भी सराहनीय कदम है।
उन्होंने कहा कि लघु उद्यमों और निर्यातकों के लिए रिफंड प्रक्रिया आसान करने, जीएसटी पंजीकरण सरल बनाने और जीएसटी अपीलीय न्यायाधिकरण के गठन जैसे सुधार के कदम व्यापारिक जगत को राहत देंगे।
—————
(Udaipur Kiran) / Manoj Kumar
