जम्मू, 4 सितंबर (Udaipur Kiran) । केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में आयुर्वेद की जड़ें मज़बूत करने के लिए आयुष मंत्रालय ने सरकारी आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज, अखनूर के लिए 35 आयुर्वेद पीजी सीटें स्वीकृत की हैं।
यह जम्मू-कश्मीर के लिए पहली बार है और केंद्र शासित प्रदेश में आयुर्वेद पद्धति अपनाने के इच्छुक लोगों के लिए एक बड़ा तोहफ़ा है।
आयुर्वेद, पारंपरिक चिकित्सा पद्धति ने वैश्विक लोकप्रियता हासिल की है और दुनिया भर के लोग अपनी स्वास्थ्य संबंधी ज़रूरतों, तन, मन और आत्मा के स्वास्थ्य और विभिन्न रोगों के प्रबंधन के लिए आयुर्वेद तकनीकों को अपना रहे हैं।
जीएएमसी अखनूर में 35 सीटों वाले 7 नए पीजी डिग्री प्रोग्राम जम्मू-कश्मीर के स्वास्थ्य ढांचे को और मज़बूत करेंगे और पारंपरिक चिकित्सा पद्धति को लोकप्रिय बनाएंगे।
आयुर्वेद पद्धतियों और अनुसंधान में मानव संसाधन और सहयोग निवारक और समग्र देखभाल को बढ़ावा देने में मदद करेंगे।
उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने ट्वीट कर कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का हार्दिक आभार।
(Udaipur Kiran) / SONIA LALOTRA
