
कानपुर, 04 सितम्बर (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के कानपुर जनपद में गोल चौराहे पर स्थित ह्रदय रोग संस्थान के निदेशक डॉ. राकेश वर्मा ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सपने डिजिटल भारत के प्रति दूरदर्शिता को संज्ञान में लेते हुए हृदय रोग संस्थान कानपुर में दिन प्रतिदिन बढ़ती हुई हृदय रोगियों की संख्या को ध्यान में रखते हुए पांच क्यू आर कोड स्थापित कराया है।
ह्रदय रोग संस्थान के निदेशक डॉ. राकेश वर्मा ने बताया कि मरीज़ों की बढ़ती संख्या को देख विभागों में लम्बी कतारों को खत्म करने व प्रधानमंत्री के डिजिटल भारत को बनाने में एक कदम बढ़ाते हुए स्टेट बैंक ब्रांच मेडिकल कॉलेज के सहयोग से विभाग में पांच क्यूआर कोड स्थापित कराये गए हैं। जिससे मरीजों के तीमारदारों को पर्ची कटवाने के लिए लाइन में नहीं लगना पड़ेगा।
निदेशक ने बताया कि मरीजों से प्रतिदिन के प्राप्त होने वाले यूजर चार्जेज को रोगी कल्याण समिति खाते में सीधे जमा किया जाना शुरू हो जाएगा। इस जमा धनराशि को जारी शासनादेशो के अनुपालन में रोगी हित में उपयोग किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मुझे आशा ही नही बल्कि पूर्ण विश्वास है कि अन्य राजकीय संस्थान भी इसका अनुसरण करेंगे। जिसके फलस्वरूप सरकार और जनता के बीच विश्वास और मज़बूत होगा।
(Udaipur Kiran) / मो0 महमूद
