Uttar Pradesh

राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ उप्र ने माध्यमिक शिक्षा मंत्री गुलाब देवी को सौंपा ज्ञापन

माध्यमिक शिक्षा मंत्री गुलाब देवी को ज्ञापन सॉफ्टवेयर राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के पदाधिकारी।

माध्यमिक शिक्षा मंत्री ने शैक्षिक समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया: राजीव मोहन सिंह

मुरादाबाद, 04 सितंबर (Udaipur Kiran) । राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के प्रतिनिधिमंडल ने मुरादाबाद निवासी प्रदेश महामंत्री जोगेंद्र पाल सिंह के नेतृत्व में गुरुवार को चंदौसी में माध्यमिक शिक्षा मंत्री गुलाब देवी से मिलकर 6 सूत्रीय ज्ञापन सौंपा व शैक्षिक समस्याओं के त्वरित समाधान की मांग की। जिलाध्यक्ष राजीव मोहन सिंह ने बताया कि माध्यमिक शिक्षा मंत्री ने सभी बिंदुओं पर सहानुभूति पूर्वक विचार करते हुए शिक्षक व शिक्षा हित को दृष्टिगत रखते हुए शैक्षिक समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया।

राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ उत्तर प्रदेश के प्रदेश महामंत्री जोगेंद्र पाल सिंह ने बताया की राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ देश भर में अपने स्थापना काल 1988 से प्राथमिक, माध्यमिक, विश्वविद्यालय एवं तकनीकी कालेजों के लाखों शिक्षकों के मध्य उनकी सेवा सुरक्षा ,शैक्षिक उन्नयन एवं राष्ट्रीय पुनर्निर्माण के लिए निरन्तर कार्यरत है। उन्होंने कहा की उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग अधिनियम 2023 में शिक्षकों की पहले से चली आ रही सेवा सुरक्षा से खिलवाड़ किया गया है जो की बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने सरकार से मांग की है की उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन बोर्ड अधिनियम 1982 की धारा 18 व 21 को पुनः अधिनियमित करते हुए उसे उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग अधिनियम 2023 में शामिल करते हुए उत्तर प्रदेश के लाखों शिक्षकों एवं प्रधानाचार्यों को पूर्व की भांति सेवा सुरक्षा प्रदान की जाए एवं प्रबंधकों के शोषण से उनकी रक्षा की जाए।

शिष्ट मंडल में प्रदेश महामंत्री जोगेंद्र पाल सिंह, हमारा विद्यालय हमारा तीर्थ आयाम प्रदेश सह संयोजक डॉ मधुबाला त्यागी जिलाध्यक्ष डा राजीव मोहन सिंह, वरिष्ठ शिक्षक नेता वीर सिंह, जिला कोषाध्यक्ष विजय कुमार राम , जिला उपाध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह, जगदीश चंद्र, श्यामवीर सिंह,ठाकुर पुष्पेंद्र सिंह, रणविजय सिंह ,रामवीर सिंह, मुशाहिद हुसैन आदि रहे।

(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल

Most Popular

To Top