
फिरोजाबाद, 4 सितंबर (Udaipur Kiran) । थाना शिकोहाबाद क्षेत्र अन्तर्गत गुरुवार को टायर से तेल निकालने वाली फैक्टरी में वायलर फटने से भीषण आग लग गई। सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने करीब 3 घंटे में आग पर काबू पाया। आग से फैक्टरी में लाखों का सामान जलकर खाक हो गया। गनीमत रही कि भीषण अग्निकांड में कोई जनहानि नही हुई।
थाना शिकोहाबाद क्षेत्र के गांव उरमुरा किरार के पास एक खाली फील्ड में टायरों से तेल निकालने वाली एक फैक्टरी संचालित है। फैक्टरी के कर्मचारियों ने बताया कि फैक्टरी वासु अग्रवाल, नवीन अग्रवाल निवासी वृंदावन जनपद मथुरा की है। गुरुवार को फैक्टरी में लगे बॉयलर में तेल गरम हो रहा था तभी अचानक बॉयलर फट गया और उसमें से निकली आग ने बाहर रखे टायर के कोयले में आग पकड़ ली बॉयलर में आग लगने के कारण कुछ ही दूरी पर रखे हुए कोयले की बजरी के ढेर में आग फैल गई। कोयला का ढेर से देखते ही देखते आग की ऊंची ऊंची लपटे उठने लगी। बॉयलर एवं कोयले के ढेर में लगी आग ने देखते ही देखते विकराल रूप धारण कर लिया। आग की लपटों के साथ ही फैक्टरी के अंदर से काला धुआं आसमान में छाने लगा। आग के बाद फैक्टरी में कार्यरत कर्मचारी जान बचाकर वहां से भाग कर सुरक्षित स्थान पर आ गए। आग से आसपास के ग्रामीणों में भय व्याप्त हो गया। आग की घटना देखकर आसपास के ग्रामीणों की भीड़ जमा गई।
आग की सूचना पर फायर ब्रिगेड, सीओ प्रवीण तिवारी, प्रभारी निरीक्षक अनुज कुमार मौके पर पहुंच गए। फायर ब्रिगेड की आधा दर्जन गाड़ियों ने लगभग तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। जिसके बाद सभी ने राहत की सांस ली। आग से लाखों का नुकसान हुआ है। गनीमत रही कि आग से कोई जनहानि नहीं हुई है।
मुख्य अग्निशमन अधिकारी सत्येन्द्र पाण्डेय ने बताया कि फैक्ट्री में आग लगी है। आग के कारणों और नुकसान का आकलन किया जा रहा है, राहत की बात है कि किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं मिली है।
(Udaipur Kiran) / कौशल राठौड़
