
मीरजापुर, 4 सितंबर (Udaipur Kiran) । नगर पालिका में सफाई कर्मी के रूप में कार्यरत बेबी देवी पत्नी मोंटी कुमार निवासी हनुमान पडरा (थाना कोतवाली देहात) ने अपनी जिम्मेदारी और संवेदनशीलता का परिचय देकर समाज के लिए मिसाल पेश की है।
घटना 3 अगस्त की है, जब बेबी देवी वार्ड नंबर 17, आवास विकास कालोनी में प्रतिदिन की भांति सफाई कार्य कर रही थीं। काम खत्म होने के बाद वह झाड़ू रखने पंप नंबर 2 पर पहुंचीं तो देखा कि एक बच्चा (लगभग 8 से 9 माह का) चबूतरे पर सोया हुआ है। आसपास किसी को न देखकर उन्होंने बच्चे को उठाया और आवाज लगाई। थोड़ी ही देर में स्थानीय लोग भी इकट्ठा हो गए। बच्चा रोने लगा तो उन्होंने तुरंत प्रशासन को सूचना दी।
पुलिस के साथ बेबी देवी बच्चे को कोतवाली कटरा ले गईं, जहां से जिला मंडलीय अस्पताल में बच्ची का स्वास्थ्य परीक्षण कराया गया। कार्यवाही पूरी होने तक बेबी देवी लगातार सहयोग करती रहीं।
उनकी इस जिम्मेदाराना और मानवीय पहल को देखते हुए गुरुवार को वन स्टॉप सेंटर में जिला प्रोबेशन अधिकारी ने उनकी जानकारी ली। इसके बाद कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी पवन कुमार गंगवार व जिला प्रोबेशन अधिकारी ने उन्हें सम्मानित किया।
(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा
