

गोरखपुर, 4 सितंबर (Udaipur Kiran) । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार शाम प्रसिद्ध साहित्यकार, साहित्य अकादमी के पूर्व अध्यक्ष पद्मश्री प्रोफेसर विश्वनाथ प्रसाद तिवारी के बेतियाहाता स्थित आवास पर जाकर उनकी दिवंगत पत्नी दुर्गावती तिवारी को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।
पद्मश्री प्रो. विश्वनाथ प्रसाद तिवारी की पत्नी दुर्गावती तिवारी का मंगलवार की रात में निधन हो गया था। गोरखपुर दौरे पर आए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरुवार शाम गोरखा वार मेमोरियल के सौंदर्यीकरण और संग्रहालय के शिलान्यास कार्यक्रम के बाद बेतियाहाता स्थित प्रो. तिवारी के आवास पर गए। उन्होंने दुर्गावती देवी के चित्र पर पुष्प चढ़ाकर उन्हें श्रद्धांजलि दी और महायोगी गुरु गोरखनाथ से दिवंगत आत्मा की चिर शांति के लिए प्रार्थना की। इस अवसर पर उन्होंने प्रो. विश्वनाथ तिवारी और अन्य परिजनों के साथ आत्मीय बातचीत कर उन्हें ढांढस भी बंधाया। इस अवसर पर सांसद रविकिशन शुक्ल भी उपस्थित रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / प्रिंस पाण्डेय
