CRIME

देवरिया में पांच के विरुद्ध गुंडा एक्ट की कार्रवाई

देवरिया, 4 सितंबर (Udaipur Kiran) । पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर गुरुवार को जनपदीय पुलिस द्वारा 05 अभियुक्तों के विरूद्ध गुण्डा एक्ट के तहत कार्रवाई कि गई।हसनैन अंसारी पुत्र हारुन निवासी विशुनपुरा बाजार थाना बघौचघाट जनपद देवरिया, विजय कुमार गौड़ पुत्र मन्टू गौड़ निवासी दुलारपट्टी हरखौली थाना बघौचघाट के विरुद्ध कार्रवाई की यगी। इसी क्रम में थाना रुद्रपुर पुलिस ने प्रभाकर सिंह पुत्र जयप्रकाश सिंह निवासी करनपुरा थाना रुद्रपुर, वशिष्ठ यादव उर्फ मुन्ना यादव पुत्र रामअवध यादव निवासी लखनाघाट थाना रुद्रपुर, थाना सुरौली पुलिस ने सिकन्दर निषाद पुत्र खलीफा निषाद निवासी पैकौली बगही टोला थाना सुरौली जनपद देवरिया के विरुद्ध गुण्डा एक्ट के तहत कार्रवाई की गयी।

(Udaipur Kiran) / ज्योति पाठक

Most Popular

To Top