Uttrakhand

राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने दी शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं

उत्तराखंड के राज्यपाल गुरमीत सिंह फाइल चित्र।

– शिक्षक सही मायने में राष्ट्र निर्माता : मुख्यमंत्री

देहरादून, 04 सितंबर (Udaipur Kiran) । राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से.नि.) और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ‘शिक्षक दिवस’ पर राज्य के सभी शिक्षकों को बधाई देते हुए कहा कि पूर्व राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन ने शिक्षा के क्षेत्र में उनके अमूल्य योगदान को याद किया।

राज्यपाल ने शिक्षक दिवस की पूर्व संध्या पर डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती पर उन्हें श्रद्धापूर्वक स्मरण करते हुए कहा कि यह अवसर शिक्षकों की कठिन मेहनत, समर्पण और अमूल्य योगदान को सम्मानित करने और उनके प्रति कृतज्ञता प्रकट करने का है। देश के विकास और प्रगति में शिक्षकों की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण रही है। उनकी शिक्षाओं और मार्गदर्शन से ही हमारे बच्चे और युवा भविष्य की चुनौतियों का सामना करने के योग्य बनते हैं। राज्यपाल ने शिक्षकों से निष्ठा और समर्पण भाव के साथ कार्य करते रहने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि हमें भी सदैव शिक्षकों के प्रति सम्मान और कृतज्ञता की भावना बनाए रखनी चाहिए।

मुख्यमंत्री पूर्व राष्ट्रपति, शिक्षाविद् एवं दार्शनिक डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन को नमन करते हुए कहा कि शिक्षक सही मायने में राष्ट्र निर्माता हैं। विद्यार्थियों का चरित्र निर्माण कर उन्हें संवारे। शिक्षकों की विद्यार्थियों को शिक्षित कर राष्ट्र निर्माण के साथ समाज को नई दिशा में भी बडी भूमिका होती है। शिक्षा के विकास के लिये राज्य सरकार की ओर से संचालित योजनाओं एवं कार्यक्रमों के क्रियान्वयन में भी शिक्षकों की महत्वपूर्ण सहभागिता रहती है।

मुख्यमंत्री ने विद्यार्थियों को देश का भविष्य बताते हुए उनका आह्वान किया कि वे गुरुजनों के प्रति श्रद्धा और सम्मान की भावना का अनुसरण कर देश एवं प्रदेश के विकास में सहभागी बनें।

————-

(Udaipur Kiran) / राजेश कुमार

Most Popular

To Top