Madhya Pradesh

मप्र सरकार स्वास्थ्य सेवाओं और चिकित्सा शिक्षा के सशक्तिकरण के लिए निरंतर उठा रही ठोस कदम: शुक्ल

राजेन्द्र शुक्ल (फाइल फोटो)

– मध्य प्रदेश में वर्तमान शैक्षणिक सत्र में एमबीबीएस कोर्स में 275 सीटों की हुई वृद्धि, एनएमसी ने दी स्वीकृति

भोपाल, 04 सितम्बर (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने कहा कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में प्रदेश सरकार स्वास्थ्य सेवाओं और चिकित्सा शिक्षा के सशक्तीकरण के लिए निरंतर ठोस एवं परिणाममूलक कदम उठा रही है। प्रदेशवासियों को बेहतर और सुलभ स्वास्थ्य सेवाएँ उपलब्ध कराने के साथ ही युवाओं को चिकित्सक बनने के अधिक अवसर प्रदान करना सरकार की प्राथमिकताओं में सम्मिलित है। इसी दिशा में निरंतर प्रयासों के सकारात्मक परिणाम सामने आ रहे हैं।

उप मुख्यमंत्री शुक्ल ने गुरुवार को एक बयान में कहा कि वर्तमान शैक्षणिक सत्र में श्योपुर एवं सिंगरौली मेडिकल कॉलेज को 100-100 नई एमबीबीएस सीटें प्राप्त हुई हैं। इसके साथ ही एनएमसी से छिंदवाड़ा मेडिकल कॉलेज में 100 से बढ़कर 150 सीटें और बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज, सागर की क्षमता को 125 से बढ़ाकर 150 सीटें करने की अनुमति मिल गई है। इस प्रकार प्रदेश में वर्तमान सत्र में कुल 275 मेडिकल सीटों की वृद्धि हुई है। इस वृद्धि से न केवल प्रदेश में अधिक संख्या में योग्य चिकित्सक तैयार होंगे, बल्कि ग्रामीण एवं दूरस्थ क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं की उपलब्धता और गुणवत्ता भी सुदृढ़ होगी।

उप मुख्यमंत्री शुक्ल ने मेडिकल कॉलेजों के शिक्षण स्टाफ से अपेक्षा व्यक्त की वे पूर्ण निष्ठा और समर्पण भाव से विद्यार्थियों को उच्च स्तरीय शिक्षा एवं प्रशिक्षण प्रदान करें, जिससे प्रदेश में तैयार होने वाले भावी चिकित्सक समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन उत्कृष्ट रूप से कर सकें। उन्होंने इस उपलब्धि के लिए प्रशासनिक तंत्र एवं समस्त सहयोगी संस्थाओं को बधाई दी। शुक्ल ने कहा कि यह उपलब्धि प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं और चिकित्सा शिक्षा के विकास की दिशा में सशक्त कदम है।

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top