
जयपुर, 4 सितंबर (Udaipur Kiran) । शहर में लगातार हो रही बारिश के चलते सड़कों के हालात बद से बदतर स्थिति में पहुंच गए हैं। गुरुवार को मिर्जा इस्माईल रोड पर गवर्नमेंट हॉस्टल चौराहे के नजदीक अचानक सड़क में गड्ढा हो गया। इसकी वजह से मिर्जा इस्माईल रोड पर ट्रैफिक जाम के हालात बन गए।
दरअसल सबसे व्यस्ततम मिर्जा इस्माईल रोड के गवर्मेंट हॉस्टल चौराहे पर गुरुवार को बारिश के बाद सड़क में 15 फीट गहरा और 12 फीट चौड़ा गड्ढा हो गया, इसमें सीवरेत का पानी भर गया। अचानक बने गड्ढे के बाद पुलिस प्रशासन ने बैरिकेडिंग लगाकर रास्ता बंद कर दिया। वहीं हेरिटेज निगम की टीम ने गड्ढा खाली कर सड़क को फिर से ठीक करने की कार्रवाई शुरू कर दी है। इसकी वजह से मुख्य सड़क पर जाम के हालात बन गए हैं। शाम का वक्त होने की वजह से एमआई रोड पर ट्रैफिक रेंग- रेंग कर चला। सड़क धंसने के पीछे सीवर लाइन में लीकेज की बात कहीं जा रही है। कई घंटे गुजर जाने के बाद निगम की टीम इस गड्ढे में भरे पानी को निकाल नहीं पाई थी।
निगम के चेयरमैन उत्तम शर्मा ने कहा कि लगातार हो रही बारिश के बाद सीवरेज लाइन डैमेज हो गई थी। जिसकी वजह से सड़क पर गड्ढा बन गया। जल्द ही गड्ढे को भर यातायात व्यवस्था को फिर से सुचारू कर दिया जाएगा। किशनपोल जोन के एईएन इमरान ने बताया कि पुरानी सीवरेज लाइन लीक होने की वजह से गवर्नमेंट हॉस्टल चौराहे पर गड्ढा हुआ था। फिलहाल निगम की टीम द्वारा गड्ढे को खाली कर मरम्मत का काम शुरू कर दिया गया है।
—————
(Udaipur Kiran) / राजेश
