Jammu & Kashmir

रावी के तेज बहाव से जमीन का कटाव जोरो पर

Due to the fast flow of Ravi, land erosion is on the rise, after the old bridge, now the adjacent government buildings are in danger, the foundation of the buildings has become weak

कठुआ/लखनपुर, 04 सितंबर (Udaipur Kiran) । जम्मू-कश्मीर के प्रवेश द्वार लखनपुर में रावी दरिया का जल स्तर बढ़ने से सरकारी इमारतों को खतरा हो गया है। हाल ही में आई बाढ़ के कारण पंजाब की ओर जाने वाला पुराना पुल पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया था, और अब पशुपालन विभाग की इमारत पर भी खतरा मंडरा रहा है। रणजीत सागर बांध से रोजाना हजारों क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है, जिससे रावी दरिया का जल स्तर बढ़ रहा है।

हर रोज लगातार रणजीत सागर बांध से हजारों क्यूसेक पानी छोड़ा जाने से रावी दरिया का जलस्तर बढ़ता जा रहा है। जिसके कारण जम्मू कश्मीर के प्रवेश द्वार लखनपुर में हाल ही में रावी दरिया में आई बाढ़ की वजह से पंजाब की ओर जाने वाला पुराना पुल क्षतिग्रस्त हो गया था, इसके बाद अब पुल के साथ लगते पशुपालन विभाग कार्यालय के साथ-साथ अन्य सरकारी भवनों पर खतरा मंडरा रहा है। दरअसल हिमाचल और जम्मू कश्मीर के पहाड़ी क्षेत्रों में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश की वजह से रावी दरिया पर बने सभी बांध खतरे के निशान से ऊपर है, जिसके चलते सभी बांध पानी छोड़ रहे हैं। वही जम्मू-कश्मीर और पंजाब के बीचोबीच बने रणजीत सागर बांध से छोड़े जा रहे पानी से रावी का जलस्तर बढ़ता जा रहा है जिससे लखनपुर स्थित सरकारी भवनों के पास पानी के तेज बहाव से जमीन का कटाव हो रहा है। गुरुवार शाम को पशुपालन विभाग की इमारत के पिलर जमीन कटाव के चलते सामने दिखाई देने लगे हैं। इसी के साथ लगती है एक और इमारत के भी पिलर सामने दिखाई दे रहे हैं। प्रशासन ने सुरक्षा के मद्देनजर कदम उठाते हुए इन इमारतों को खाली करवा लिया है। हालांकि गुरुवार को केंद्र से आई टीम ने भी जम्मू कश्मीर और पंजाब सरकार को मिलकर युद्धस्तर पर काम करने के निर्देश दिए थे ताकि इन इमारत को बचाया जाए। वहीं लखनपुर में राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण और पंजाब सरकार की ओर से युद्ध स्तर पर काम जारी है, लेकिन रावी में बढ़ते जलस्तर की वजह से बचाव कार्य में काफी वादा आ रही है। कयास लगाया जा रहा है कि अगर दरिया का बहाव तेज रहा तो भूमि कटाव में भी तेजी हो जाएगी। जिसके बाद जम्मू कश्मीर को पंजाब के साथ जोड़ने वाले पुल, जिस पर वाहनों की आवाजाही की जा रही है वह भी इसकी चपेट में आ सकता है। जिसके बाद जम्मू कश्मीर का बाकी राज्यों से पूरी तरह से सड़क संपर्क कट जाएगा।

—————

(Udaipur Kiran) / सचिन खजूरिया

Most Popular

To Top