गुप्तकाशी, 4 सितंबर (Udaipur Kiran) । शिव पार्वती विवाह स्थल त्रियुगीनारायण में द्वादशी वामन मेला विधि विधान से संपन्न हुआ। इस दौरान भगवान नारायण से 12 दंपतियों को संतान प्राप्ति का आशीर्वाद लिया।
इससे पहले वर्षों से चली आ रही परंपराओं का निर्वहन करते हुए नारायण भक्तों द्वारा विशाल देव वृक्ष लेकर उसकी पूजा अर्चना करके नारायण को भेंट किया, बाद में प्रसाद स्वरूप सब में वितरित किया। इससे पूर्व भगवान नारायण के जयकारों के बीच भक्तों व प्रमुख निशानों की अगुवाई में मुख्य मंदिर की तीन परिक्रमाएं पूर्ण की गई। इस दौरान दंपति अपना आंचल फैलाए नारायण से संतान प्राप्ति की कामना कर रहे थे ।
मान्यता है कि एकादशी रात्रि को जो युगल हाथ में जलता दिया लेकर रात्रि जागरण कर नारायण की भक्ति करता है उसे जरूर संतान की प्राप्ति होती है इसलिए दूर दराज से आकर दंपतियों ने नारायण का आशीर्वाद लिया। लगातार बरसात के चलते जगह-जगह की मार्ग बाधित होने के कारण इस बार गत वर्ष की अपेक्षा भीड़ बेहद कम रही।
(Udaipur Kiran) / बिपिन
