
-रोहतक की 6 गौशलाओं के चारे के लिए 1.45 करोड़ दिए
चंडीगढ़, 4 सितंबर (Udaipur Kiran) । हरियाणा के शहर स्थानीय निकाय मंत्री विपुल गोयल ने कहा कि गौवंश के संरक्षण के लिए प्रदेश सरकार प्रतिबद्ध है और प्रदेश की सभी पंजीकृत गोशालाओं को पशु चारे के लिए अनुदान देने की पहल मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने की है। इसी कड़ी में उन्होंने आज यूटी गेस्ट हाउस चंडीगढ़ में रोहतक की 6 गौशालाओं को 1 करोड़ 45 लाख 72 हजार 800 की राशि के चेक वितरित किए।
मंत्री विपुल गोयल ने कहा कि बेसहारा गौवंश को गौशाला में पहुंचाने के लिए सरकार प्रयासरत है और सामाजिक व धार्मिक संस्थाएं भी सहयोग के लिए आगे आ रही हैं। उन्होंने कहा कि सरकार ने हरियाणा गौ सेवा आयोग के बजट में अभूतपूर्व वृद्धि की गई है। गौशालाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में सरकार द्वारा कदम उठाएं जा रहे हैं और इस दिशा में कई गौशालाएं बेहतर कार्य कर रही हैं।
उन्होंने कहा कि मानसून के दौरान भी गौवंश को चारे की समस्य़ा न हो, इस दिशा में सरकार कदम उठा रही है। राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा जिला प्रशासन को आवश्यक एहतियाती कदम उठाने के दिशा-निर्देश जारी किए हैं और नियमित रूप से जिला उपायुक्तों के साथ वे स्वयं भी स्थित की पल-पल की जानकारी ले रहे हैं। मंत्री द्वारा रोहतक की गौशाला खिड़वाली, हरियाणा पिंजरो गौशाला गोरखनाथ तीर्थ, लावारिस पीड़ित पशु सेवा संघ, जन सेवा संस्थान, वैश्य व्यायामशाला एवं गौशाला तथा बाबा मस्तनाथ पीड़ित बीमार लावारिस गौशाला बोहर को चेक वितरित किए।
—————
(Udaipur Kiran) शर्मा
