Haryana

हरियाणा के राज्यपाल ने शिक्षक दिवस की पूर्व संध्या पर दी शुभकामनाएं

चंडीगढ़, 4 सितंबर (Udaipur Kiran) । हरियाणा के राज्यपाल प्रो.असीम कुमार घोष ने शिक्षक दिवस की पूर्व संध्या पर देश और प्रदेश के सभी शिक्षकों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी।

राज्यपाल ने कहा कि शिक्षक युवा पीढ़ी को ज्ञान, मूल्यों और विवेक से संपन्न बनाकर राष्ट्र निर्माण में महत्वपूर्ण योगदान देते हैं। उनका निस्वार्थ समर्पण न केवल विद्यार्थियों के भविष्य को संवारता है, बल्कि एक मजबूत, प्रगतिशील और समावेशी समाज की नींव भी रखता है। उन्होंने कहा कि भारत की विकास यात्रा में शिक्षक सदैव मार्गदर्शक शक्ति रहे हैं और उन्होंने पीढ़ी दर पीढ़ी युवाओं को राष्ट्रहित में सार्थक योगदान देने के लिए प्रेरित किया है।

नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) 2020 का उल्लेख करते हुए राज्यपाल ने कहा कि यह शिक्षा क्षेत्र में परिवर्तन का एक दूरदर्शी रोडमैप है। उन्होंने शिक्षकों से इसके सफल क्रियान्वयन में सक्रिय सहयोग का आह्वान किया, ताकि विद्यार्थियों में रचनात्मकता, नवाचार, जिज्ञासा और समग्र शिक्षा की भावना को बढ़ावा मिल सके। राज्यपाल ने विश्वास व्यक्त किया कि भारत को ज्ञान आधारित और विश्व स्तर पर प्रतिस्पर्धी राष्ट्र बनाने के विजऩ को साकार करने में शिक्षक अग्रणी भूमिका निभाते रहेंगे।

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में शिक्षा के क्षेत्र में हुई प्रगति का उल्लेख करते हुए राज्यपाल ने कहा कि हरियाणा ने स्कूल नामांकन, डिजिटल शिक्षा, कौशल विकास और उच्च शिक्षा जैसे अनेक क्षेत्रों में सराहनीय उपलब्धियाँ हासिल की हैं। उन्होंने कहा कि ग्रामीण और शहरी दोनों स्तरों पर शिक्षा प्रणाली को सुदृढ़ बनाने की राज्य सरकार की प्रतिबद्धता यह दर्शाती है कि समाज के सभी वर्गों को समान और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराने का संकल्प मजबूत है।

—————

(Udaipur Kiran) शर्मा

Most Popular

To Top