चंडीगढ़, 4 सितंबर (Udaipur Kiran) । हरियाणा में लगातार हो रही बारिश के चलते कई जिलों में बाढ़ के हालात पैदा हो गए हैं। ऐसे में मुख्यमंत्री नायब सैनी ने एसडीएम स्तर के सभी अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वह बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में रहें।
मुख्यमंत्री ने कहा कि जिन क्षेत्रों में जलभराव की वजह से लोग प्रभावित हुए हैं, क्षेत्र के एसडीएम वहां अपना कैंप कार्यालय बना लें। लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने और उनके लिए खाद्य सामग्री का इंतजाम युद्ध स्तर पर किया जाए। संवेदनशील जगहों पर पानी निकालने के लिए पंप लगाए जाएं। जिन शहरों की सड़कें खराब हुई हैं, उन्हें भी सही किया जाए। शहरों से गुजरने वाले नेशनल हाईवे तथा स्टेट हाईवे की मरम्मत युद्ध स्तर पर की जाए, जिससे कोई हादसा नहीं हो।
मुख्यमंत्री ने उपायुक्तों से कहा कि उनके कार्यालयों से दो-दो घंटे में स्टेटस रिपोर्ट भेजी जाए। जरूरत पड़ने पर तुरंत डिजास्टर रिस्पांस फोर्स को मौके पर भेजा जाए। मुख्यमंत्री ने कहा कि जिन गांवों या कालोनी में वर्षा का पानी भरा है, वहां पर पेयजल की आपूर्ति टैंकरों से की जाए जिससे लोगों को शुद्ध पेयजल मिल सके। डाक्टरों की टीम गांवों में जाकर लोगों के स्वास्थ्य की जांच कर जरूरी दवा उपलब्ध कराए।
—————
(Udaipur Kiran) शर्मा
