Madhya Pradesh

राज्यमंत्री कृष्णा गौर ने 13 करोड़ से अधिक लागत के निर्माण कार्यों का किया भूमिपूजन

निर्माण कार्यों का भूमिपूजन करते हुए राज्यमंत्री कृष्णा गौर

– गोविंदपुरा क्षेत्र को मिली लंबे समय से प्रतीक्षारत 4 सड़कों की सौगात

भोपाल, 4 सितम्बर (Udaipur Kiran) । मध्‍य प्रदेश के पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण राज्यमंत्री कृष्णा गौर ने गुरुवार को एक साथ लंबे समय से प्रतीक्षारत 4 सड़कों के निर्माणकार्य का भूमिपूजन किया। 13 करोड़ 20 लाख रुपए की लागत से बनने वाली ये सड़कें गोविंदपुरा विधानसभा क्षेत्र में बुनियादी ढांचे को मजबूती देने के साथ साथ भोपाल की यातायात और आवागमन की सुविधाओं में मील का पत्थर साबित होंगी। राज्यमंत्री गौर ने कहा कि गोविंदपुरा विधानसभा को प्रदेश की सबसे बेहतर विधानसभा बनाना हमारा लक्ष्य है और इसी कड़ी में क्षेत्र के हर वार्ड को सुव्यवस्थित यातायात व आधुनिक सड़क सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं। उन्होंने बताया कि बीएचईएल से अनुमति मिलने के बाद लंबे समय से प्रतीक्षित सड़क निर्माण का कार्य भी अब शुरू हो रहा है। इसके बाद क्षेत्रवासियों को बीएचईएल तक आने-जाने में सुविधा मिलेगी।

इन क्षेत्रों को मिली विकास कार्यों की सौगात

तिलक नगर से दानापानी ढाबा तक सड़क चौड़ीकरण एवं मजबूतीकरण का कार्य 2 करोड़ 98 लाख रुपए की लागत से पूरा किया जाएगा। राज्यमंत्री गौर ने शक्तिनगर डीआरएम से करियर कॉलेज तक सड़क निर्माण कार्य की भी सौगात दी। इसकी लागत 3 करोड़ 90 लाख रुपए है।

राज्यमंत्री गौर ने 2 सीसी रोड के निर्माण कार्यों का भी भूमिपूजन किया। इसके तहत महात्मा गांधी चौराहे से न्यू फोर्ट शिव मंदिर तक सीसी रोड का निर्माण कार्य किया जाएगा। इसकी लागत 3 करोड़ 9 लाख रुपए है। अवधपुरी तिराहे से एसओएस बालग्राम तक सीसी रोड निर्माण कार्य का भी भूमिपूजन हुआ। इसकी लागत 3 करोड़ 22 लाख रुपए है।

कार्यक्रम में मोनिका ठाकुर, प्रताप सिंह बेस, सुरेंद्र धोटे, पार्षद शीला पाटीदार, अर्चना परमार, मधु शिवनानी, जितेंद्र शुक्ला, धर्मेंद्र सिंह परिहार, रामबाबू पाटीदार, प्रताप वारे, वी.शक्तिराव, शिवलाल मकोरिया, प्रदीप पाठक, राजकमल श्रीवास्तव, शेखर श्रीवास्तव, तीर्थराज मिश्रा, करनेल सिंह, सोमदत्त द्विवेदी, केवल मिश्रा सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

(Udaipur Kiran) / उम्मेद सिंह रावत

Most Popular

To Top