Bihar

बेहतर अनुसंधान व त्वतरित कारवाई को लेकर मोतिहारी साइबर थाना बना बिहार में नंबर वन

डीजीपी से सम्मान प्राप्त करते डीएसपी अभिनव पराशर
प्रशस्ति पत्र के साथ पुलिस कर्मी

-डीजीपी विनय कुमार ने प्रशस्ति पत्र व पारितोषिक से किया सम्मानित

पूर्वी चंपारण,04 सितंबर (Udaipur Kiran) ।जिला साइबर थाना को साइबर अपराध को रोकने,बेहतरीन अनुसंधान व त्वतरित कारवाई करने को लेकर पूरे बिहार में सबसे उत्कृष्ट पुलिस थाना घोषित किया गया है।इसको लेकर आर्थिक अपराध ईकाइ की अनुशंसा पर पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) विनय कुमार ने मोतिहारी साइबर थाना पुलिस टीम को प्रशस्ति पत्र और नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया है।

एसपी स्वर्ण प्रभात के कुशल नेतृत्व में साइबर अपराध के रोकथाम एवं साइबर कांड के अनुसंधान में अहम भूमिका निभाते हुए मोतिहारी साईबर थाना कांड सं.-92/25 एवं 78/25 में गुणवत्तापूर्ण अनुसंधान किया गया है। साथ ही एक वर्ष के अंदर कुल 66 गिरफ्तारी, 39,60,030 रूपये नगद की बरामदगी एवं एक महिला से फ्रॉड की गई 11,24,400 रूपये की राशि को पीड़िता के खाता में वापस कराने में पूरे राज्य में सबसे अच्छा प्रदर्शन किया है।

इस सराहनीय कार्य के लिए डीजीपी विनय कुमार ने मोतिहारी साइबर थाना को उत्कृष्ट थाना घोषित करते हुए पुलिस उपाधीक्षक सह-थानाध्यक्ष अभिनव परासर को प्रशस्ति पत्र व अनुसंधानकर्ताओं को प्रशस्ति-पत्र एवं 5000 रूपये की पारितोषिक राशि से पुस्कृत किया है।जिसमे डीएसपी अभिनव पराशर के अलावे पुलिस निरीक्षक मुमताज आलम एवं पुलिस निरीक्षक राजीव कुमार सिन्हा शामिल है।

—————

(Udaipur Kiran) / आनंद कुमार

Most Popular

To Top