Bihar

कटिहार में आदि कर्मयोगी अभियान के तहत प्रशिक्षण सत्र आयोजित

कार्यक्रम में अधिकारी

कटिहार, 04 सितम्बर (Udaipur Kiran) । जनजातीय कार्य मंत्रालय, भारत सरकार की फ्लैगशिप पहल ‘आदि कर्मयोगी अभियान’ के तहत तीन दिवसीय प्रशिक्षण सत्र का उद्घाटन उप विकास आयुक्त अमित कुमार ने किया। इस अभियान का उद्देश्य समुदाय आधारित नियोजन, संस्थागत क्षमता निर्माण और बहुस्तरीय प्रशिक्षण के माध्यम से जनजातीय विकास योजनाओं को प्रभावी ढंग से लागू करना है।

इस अभियान के तहत कटिहार जिले के 13 आदिवासी बाहुल्य प्रखंडों के 82 गांवों को शामिल किया गया है। प्रशिक्षण में 65 प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी भाग ले रहे हैं, जो अपने-अपने प्रखंडों में दो दिवसीय गैर आवासीय प्रशिक्षण सह-उन्मुखीकरण कार्यशाला आयोजित करेंगे।

उप विकास आयुक्त ने कहा कि यह सौभाग्य की बात है कि वंचित समूहों के लिए काम करने का अवसर मिल रहा है। जिला मास्टर ट्रेनर सुदामा प्रसाद सिंह ने बताया कि इस अभियान का मुख्य उद्देश्य स्वयं, संस्थागत और सामुदायिक स्तर पर सकारात्मक बदलाव लाना है।

इस अवसर पर अनु० जाति एवं अनुः जनजाति कल्याण विभाग की अवर सचिव ज्योति, जिला कल्याण पदाधिकारी, प्रखंड कल्याण पदाधिकारी और जिला स्तरीय मास्टर प्रशिक्षक उपस्थित थे।

—————

(Udaipur Kiran) / विनोद सिंह

Most Popular

To Top