Bihar

आकाश आनंद के नेतृत्व में बसपा 10 सितंबर से शुरू करेगी सर्वजन हिताय यात्रा

मोतिहारी में बैठक करते बसपा के राजस्तरीय नेता

-बीजेपी के बंद को बसपा ने बताया मुद्दे से भटकाने वाला स्टंट

पूर्वी चंपारण,04 सितंबर (Udaipur Kiran) । बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की तैयारियों को तेज़ करते हुए “सर्वजन हिताय जागरूक यात्रा” की घोषणा की है। इस यात्रा की शुरुआत 10 सितंबर से होगी और इसमें पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक आकाश आनंद स्वयं मौजूद रहेंगे। यह जानकारी आज मोतिहारी में आयोजित पार्टी की एक बैठक में बसपा के बिहार केंद्रीय प्रभारी अनिल कुमार और उमाशंकर गौतम ने दी।

उन्होंने बताया कि यात्रा 10 सितंबर को चैनपुर, भभुआ और मोहनिया विधानसभाओं से आरंभ होगी। 11 सितंबर को यह यात्रा रामगढ़, राजपुर और बक्सर पहुंचेगी। 12 सितंबर को दिनारा और करहगर विधानसभाओं में, 14 सितंबर को कुर्था और जहानाबाद, 15 सितंबर को छपरा और सिवान, 16 सितंबर को गोपालगंज और बेतिया, 18 सितंबर को मोतिहारी (कल्याणपुर विधानसभा) और मुजफ्फरपुर तथा 19 सितंबर को वैशाली में इसका समापन होगा।

बैठक को संबोधित करते हुए अनिल कुमार ने कहा कि 2025 का चुनाव जनता के असली मुद्दों पर होना चाहिए। उन्होंने आरोप लगाया कि एनडीए और इंडिया गठबंधन दोनों ही दल जनता को मुख्य सवालों से भटकाने का काम कर रहे हैं। बिहार में आज भी दलित, वंचित और पिछड़े वर्ग अपने हक़ से वंचित हैं। सरकारी विद्यालय का हाल बेहाल है। बेरोज़गारी चरम पर है। युवाओं को पकौड़ा बेचने की सलाह दी जाती है, जबकि सत्ताधारी नेताओं के बेटे-बेटियाँ विदेशों में पढ़ाई कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि बीजेपी के बंद और विरोध-प्रदर्शन से यह साफ़ है कि जनता उनके साथ नहीं है। यदि जनता का विश्वास होता तो बिहार आज भी बदहाल नही होता ? रोजगार, शिक्षा और रोज़मर्रा की ज़रूरतों के लिए आम लोग दर-दर भटक रहे हैं। नीतीश कुमार द्वारा तीन दशमलव ज़मीन देने का वादा भी अब तक अधूरा है। न तो आवास, न पानी और न ही रोज़गार की बुनियादी सुविधा सही ढंग से उपलब्ध है।

उन्होने कहा कि पार्टी की राजनीति बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर और कांशीराम साहब की विचारधारा पर आधारित है। उनका लक्ष्य शिक्षा, रोज़गार और समान अधिकार दिलाकर समाज के अंतिम व्यक्ति को सशक्त बनाना है।मौके पर प्रदेश महासचिव संजय मंडल, जिला महासचिव मथुरा राम, जिलाध्यक्ष चंद बाबू, जनार्दन राम के साथ जिला एवं विधानसभा कमिटी के सदस्य उपस्थित रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / आनंद कुमार

Most Popular

To Top